8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जॉय स्कूल के संचालक की बहु बोली मेथेडिस्ट चर्च में जबरन कराया धर्मांतरण, बेटा सहित तीनों पर केस

जॉय स्कूल के संचालक की बहु बोली मेथेडिस्ट चर्च में जबरन कराया धर्मांतरण, बेटा सहित तीनों पर केस

2 min read
Google source verification
Joy School

Joy School

christian Conversion : विजय नगर के जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन, उनकी पत्नी नीनू और बेटे तनय के खिलाफ महिला थाने में शनिवार को जबरन धर्मांतरण कराने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने की एफआइआर दर्ज कराई गई। यह एफआइआर तनय की पत्नी आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी आकांक्षा अरोरा ने दर्ज कराई। वे सेना में इन्फ्रेन्ट्री में कैप्टन के पद पर पदस्थ थीं। मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस शहर में रोज 100 लोग लगवा रहे ‘रैबीज का इंजेक्शन’, बढे डॉग बाइट के मामले

christian Conversion : इसके बाद शुरू हुआ प्रताड़ना का दौर

अरोरा ने एफआइआर में आरोप लगाया कि विवाह के पहले तनय के पिता और मां ने उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। उसे विवाह के पहले 10 दिसम्बर 2017 को हिन्दी मेथेडिस्ट चर्च में जबरन धर्मांतरण कराया। इसके बाद उससे तनय ने विवाह किया। इसके बाद प्रताड़ना का दौर शुरू हुआ। 25 दिसम्बर 2020 को तीनों ने उसे घर से भगा दिया था। तब वे वह मायके में रह रही है।

christian Conversion : 2021 में भी दर्ज कराई थी एफआइआर

अरोरा ने मई 2021 में भी महिला थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि वर्ष 2017 में उनकी शादी जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन और नीनू मेबन के बेटे तनय इशाक्य मेबन से हुई। शादी के बाद उससे मारपीट की गई। एफआइआर में यह भी आरोप लगाया गया था कि ससुर अखिलेश और सास नीनू के दबाव में 11 सितंबर 2019 को अरोरा को नौकरी छोडऩी पड़ी। उसके बाद पति समेत सास, ससुर उसे प्रताडित करने लगे। तनय ने रेस्टोरेंट में अरोरा को मिलने के लिए बुलाया। वहां मामले में समझौता करने का दबाव बनाया।