22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में रोज 100 लोग लगवा रहे ‘रैबीज का इंजेक्शन’, बढे डॉग बाइट के मामले

dog bite cases : मानसून सीजन शुरू होते ही शहर में डॉग बाइट के मामले बढ़ गए हैं। शहर के अस्पतालों में रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए रोजना औसतन 100 से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Street Dog Terror

Street Dog Terror Dog Bite Case: 5 साल के बच्चे का गाल नोंचकर खाया, डॉक्टर्स ने सवा घंटे ऑपरेशन कर बचाई जान, एक सप्ताह बाद होगी प्लास्टिक सर्जरी...

dog bite cases : मानसून सीजन शुरू होते ही शहर में डॉग बाइट के मामले बढ़ गए हैं। शहर के अस्पतालों में रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए रोजना औसतन 100 से ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा लोग जिला अस्पताल आ रहे हैं। सुबह और शाम दोनों पाली की ओपीडी में बड़ी संख्या में लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवा रहे हैं। पिछले नौ दिनों में सिर्फ जिला अस्पताल में 764 लोगों को रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कपड़ा कारोबारी को मारा चाकू, हालत गंभीर

dog bite cases : बच्चों का खेलना मुश्किल

सडक़ों और गलियों में आवारा श्वानों की मौजूदगी के कारण बच्चों का घरों के बाहर खेलना मुश्किल हो गया है। आवारा श्वानों से सबसे ज्यादा परेशानी रात में होती है। ये बाइक चालकों को देखते ही उनका पीछा करते हैं। इनसे बचने के प्रयास में बाइक चालक गिरकर घायल भी हो चुके हैं।

dog bite cases : बाजारों में संख्या ज्यादा

शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों निवाड़गंज के आसपास, तिलक भूमि तलैया सहित अन्य इलाकों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। रात में वे हमलावर हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि कुत्तों के कारण यातायात व्यवस्था भी चौपट हो रही है। वे कुत्तों को पकडऩे और नसबंदी करने की मांग कर रहे हैं।

dog bite cases : यहां भी बढ़े मामले

सिविक सेंटर, गौरीघाट की कॉलोनी, गढ़ा, धन्वंतरि नगर, संजीवनी नगर, अधारताल की कई कॉलोनियों, रांझी के गोकलपुर समेत अन्य क्षेत्रों के लोग आवारा श्वान से परेशान हैं। इन इलाकों में डर के कारण बच्चे खेलने नहीं निकलते।

dog bite cases : डॉग बाइट के मामलों में जो भी पीड़ित अस्पताल आ रहे हैं, उन्हें रैबीज के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में डॉग बाइट के मामले बढ़े हैं।

  • डॉ. नवीन कोठारी, सिविल सर्जन