29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में भारी बारिश में दबी कार, सीएम मोहन यादव का रीवा का दौरा निरस्त

CM Mohan yadav Jabalpur visit भारी बरसात की वजह से सीएम मोहन यादव ने रीवा का दौरा निरस्त कर दिया।

2 min read
Google source verification
CM Mohan yadav Jabalpur visit

CM Mohan yadav Jabalpur visit

CM Mohan Yadav's visit to Rewa cancelled after heavy rains in Jabalpur मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरु हो गया है। मंगलवार को सुबह से ही बरसात प्रारंभ हो गई। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में जबर्दस्त बरसात हो रही है। रीवा में भारी बरसात के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर ने जिलेभर के स्कूलों में 18 सितंबर का अवकाश रखने का आदेश जारी किया है। जबलपुर में भी धुआंधार बरसात हो रही है। यहां एक बड़ा पेड़ गिर गया जिससे एक कार और ई रिक्शा दब गया। कार और रिक्शा सवार बाल बाल बचे। इस बीच भारी बरसात की वजह से सीएम मोहन यादव ने रीवा का दौरा निरस्त कर दिया।

जबलपुर के इंदिरा मार्केट में जेल गेट के सामने एक बड़ा पेड़ गिर गया। इससे जहां यातायात ठप हो गया वहीं एक कार और ई रिक्शा पेड़ में दब गए। हादसे में कार चालक और रिक्शा सवार बाल बाल बच गए, उन्हें मामूली चोटें ही आईं। पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गए। जेल गेट की सड़क पर एक तरफ से यातायात बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा

यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा में कमलनाथ का बचाखुचा रसूख भी ध्वस्त! बीजेपी ही नहीं, गोंडवाना से भी पिछड़ी पार्टी

बारिश की वजह से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रीवा दौरा भी निरस्त कर दिया गया। उनका रीवा के त्योंथर का प्रवास का कार्यक्रम था। बरसात के कारण मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा का दौरा निरस्त कर दिया। वे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से व्हीसी के माध्यम से त्योंथर के कार्यक्रम में शामिल हुए।

सीएम मोहन यादव दोपहर करीब 2 बजे ट्रांजिट विजिट पर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। डुमना एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद उन्हें कार द्वारा रीवा जिले के त्योंथर रवाना होना था लेकिन भारी बरसात के कारण सड़क मार्ग से जाना उचित नहीं समझा गया। ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा जिले के त्योंथर का प्रवास निरस्त कर दिया और डुमना एयरपोर्ट से व्हीसी के जरिये कार्यक्रम को संबोधित किया।

Story Loader