30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM TWEET : भेड़ाघाट में जल्द देख सकें गे लेजर शो

जबलपुर दौरे के दौरान सीएम ने की थी घोषणा पर्यटन नक्शे पर भेड़ाघाट का होगा खास मुकाम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Dixit

Apr 16, 2016

Bhedaghat-1

Bhedaghat-1

जबलपुर। पर्यटक भेड़ाघाट में जल्द ही लेजर शो का लुत्फ उठा सकें गे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये ट्वीट किया है। दरअसल पंचवटी में लेजर शो का इंफ्र ास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। अब नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकं टक से खंभात की खाड़ी तक प्रकृति के विविध रंगों पर स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है।

होगा बड़ा फायदा
मुख्यमंत्री के ट्वीट से प्रदेशभर में ये चर्चा आम हो गई है कि अब जल्दी ही संगमरमरी वादियों के बीच लेजर शो देखने मिलेगा। लेजर शो शुरू होने पर पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को सबसे बड़ा फायदा होगा। अब तक पर्यटक शाम होते ही भेड़ाघाट से रवाना हो जाते थे, लेकिन लेजर शो शाम का खास अट्रेक्शन होगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने टूरिस्ट मेगा सर्किट प्रोजेक्ट के तहत लेजर शो का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है।

फै क्ट फाइल

- 3.07 करोड़ का है प्रोजेक्ट
- 25 लाख से वॉटर टैंक
- 55 लाख का एमफिथियेटर
- 1.25 करोड़ के उपकरण
- 30 लाख रुपए से पब्लिक एमिनिटी का विकास
- 10 लाख का टिकटिंग प्लाजा
- 15 लाख रुपए से पार्किग का विकास
- 2 लाख की डस्टबिन
- 5 लाख की रैलिंग
- 10 लाख की सोविनियर शॉप।


टूरिस्ट मेगा सर्किट के तहत लेजर शो का प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो चुका है। स्क्रिप्ट तैयार होने के साथ ही शो शुरू हो जाएगा। स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
एमएन जमाली, क्षेत्रीय प्रबंधक, मप्र पर्यटन विकास निगम

ये भी पढ़ें

image