
congress leader controversial statement in mp
जबलपुर। जबलपुर में शनिवार को विधिक परामर्श कार्यक्रम के दौरान दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नर्मदा सहित प्रदेश में रेत के अवैध उत्खनन के मामले में बेहद तीखीं बातें कही। उन्होंने कहा कि अगर रेत का अवैध उत्खनन रोका नहीं गया तो वह दिन दूर नहीं जब रेत भी राशन में मिला करेगी। इसके साथ ही नोटबंदी, एटीएम में नोटों की कमी और व्यापमं कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने पीएम और सीएम पर सीधा निशाना साधा।
इस कार्यक्रम के साथ ही शहर में राजनीति का पारा चढ़ गया है। पीएम मोदी के दौरे के ठीक पहले कांग्रेस के इस मंच पर पार्टी के प्रमुख नेताओं की जुगलबंदी को राजनीति के जानकार प्रदेश में बन रहे नए सियासी समीकरणों से जोड़ रहे है। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल , दिग्विजय सिंह , कमलनाथ, विवेक तन्खा, अरुण यादव ने भाजपा के कामकाज को लेकर भी कइ गंभीर सवाल उठाएं है।
पीएम के लिए कहा
कांग्रेस नेता सिंधिया ने विधिक परामर्श कार्यक्रम में नोटबंदी और एटीएम में नोटों की कमी का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकारी रिजर्व बैंक का गला घोंट रही है। पीएम पर हमला बोलते हुए उन्हें संसद की सीढ़ी टेकने वाला प्रधान सेवक बताया। उन्होंने कहा कि आज चार न्यायधीश पूरी व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। व्यापम वो कांड है जहां गरीब को नहीं अमीर के बेटे को रिश्वत देकर नौकरी मिली। सिंधिया ने एटीएम में नोट नहीं निकलने का जिक्र करते हुए सरकार पर तंजा कसा। उन्होंने कहा एटीएम मतलब ही आएगा तभी मिलेगा।
अब हिसाब देने का वक्त है
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह न्याय जिसे सस्ता होना चाहिए वह ही सबसे महंगा हो गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ बोले कि विश्व में सबसे ज्यादा किसानों ने मप्र में की है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर किसान के बेटे के राज्य में किसानों को जान क्यों देना पड़ रहा है। कमलनाथ ने कहा कि अब घोषणाओं का वक्त चला गया है। शिवराज सरकार को अब हर बात का हिसाब-किताब देना पड़ेगा।
Published on:
21 Apr 2018 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
