कुमारी शैलजा ने पत्रकारों के सवाल पर प्रियंका गांधी वडेरा के राजनीति मेंं आने के संबंध में भी अपना मत व्यक्त किया। जब उनसे पूछा गया कि प्रियंका को कांग्रेस पार्टी में लाने की मांग लगातार बढ़ रही है तो उन्होंने कहा कि यदि वे राजनीति में आती हैं तो उनका स्वागत है। पूर्व मंत्री ने यह भी जोड़ा कि प्रियंका राजनीति में आती हैं या नहीं, कांग्रेस में जवाबदारी संभालती हैं या नहीं, यह निर्णय उन्हें ही लेना है।