
Conserving Water In Ponds
जबलपुर। जल स्रोतों की सफाई और उनसे अतिक्रमण मुक्त करने पर भी इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में अंक मिलेंगे। ठोस स्ट्राम वाटर ड्रेन्स और जल स्रोत तालाब, झील, टैंक, नदी के आसपास कचरा और अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर शहर को लाभ मिलेगा, स्वच्छ सर्वेक्षण टूल किट 2022 में ये प्रावधान किए गए हैं। सौ प्रतिशत अंडरग्राउंड सीवेज नेटवर्क होने पर भी अंक का प्रावाान किया गया है। 75 माइक्र ोन से ज्यादा की सिंगल यूज प्लास्टिक बेन की गई है।
इन श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा
- क्लीनेस्ट सिटी राष्ट्रीय स्तर पर
- स्वच्छता में राज्य स्तर पर श्रेणी
- प्रेरक दौड़ सम्मान
इन तालाबों में सफाई जारी
स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत हनुमानताल, सूपाताल, संग्राम सागर तालाब, इमरती तालाब में सफाई कराई जा रही है। हनुमानताल व इमरती तालाब के आसपास से अतिक्रमण भी हटाए गए हैं। इसके साथ ही इमरती तालाब में सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू किया गया है। इसके साथ ही निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने नगर के अन्य तालाबों को भी सुरक्षित, संरक्षित करने की योजना बनाकर काम शुरू करने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने नगर में स्थित बावडिय़ों की सफाई की बात कही है।
कवायद: कब्जे हटाकर किया जा रहा सौंदर्यीकरण
स्वच्छता सर्वेक्षण में अंकों की होड़, अब आई तालाबों की याद
सेग्रीगेशन में अब तक पिछड़े
्रइंदौर समेत कई शहरों में चार श्रेणी में कचरा विभक्तिकरण हो रहा है, लेकिन जबलपुर में अभी तक दो श्रेणी में भी ठीक ढंग से कचरा का विभक्तिकरण नहीं हो रहा है। पिछले सालों में भी नगर निगम के सामने ये बड़ी चुनौती रही है। जबकि कचरा के अलग-अलग श्रेणी में डिस्पोजल के लिए निगम के पास वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से लेकर कम्पोस्ट प्लांट, सीएंडडी प्लांट व बायो मेडीकल इन्सिनिरेटर प्लांट कठौंदा में स्थापित है।
सिटीजन फीडबैक के लिए स्कूलों का जोड़ा
सिटीजन फीडबैक में पिछले साल नगर पिछड़ गया था। उक्त स्थिति फिर से न बने, इसे देखते हुए इस बार सिटीजन फीडबैक पर भी फोकस बढ़ाया गया है। निगम के अधिकारी वार्डों में जाकर लोगों को इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी अभियान से जोड़ा जा रहा है, जिससे कि स्वच्छता को लेकर नगरवासियों सही फीडबैक मिल सके।
Published on:
04 Mar 2022 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
