
covid-19
जबलपुर। शहर में अभी तक मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा संख्या सराफा और हनुमानताल क्षेत्र में है। हनुमानताल के चांदनी चौक से नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के सिलसिला जारी है। इस कंटनमेंट एरिया में स्वास्थ्य विभाग पहले सर्वे कर चुका है। अब सराफा-दरहाई और चांदनी चौक जोन में दोबारा हेल्थ सर्वे की तैयारी है।
रिपीट टेस्ट में पॉजिटिव मिले
मेडिकल कॉलेज में उपचाररत दो कोरोना संक्रमितों के रिपीट टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सराफा-दरहाई निवासी एक वृद्ध और उसकी पत्नी के नमूने रिपीट टेस्ट के लिए भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों का अब पांच दिन दोबारा रिपीट टेस्ट कराया जाएगा।
कोरोना सैम्पल जांच की बढ़ाएंगे क्षमता
'कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों का दायरा छोटा करने के लिए हरसम्भव प्रयास किए जाएंगे। इस तरह से सुविधाएं विकसित करेंगे कि पॉजिटिव केस की संख्या न बढ़े। यह बात सम्भागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने बातचीत में कहीं। उनका कहना है कि लॉकडाउन को लेकर सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से काम किया जाएगा। सम्भागायुक्त का कहना था कि जहां भी पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उन्हें क्वारंटीन करने का काम भी तेज किया जा रहा है। जिले के बाहर से आने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। अब कंटेन्मेंट एरिया के लोगों तक आयुर्वेद दवाएं पहुंचाई जाएंगी। उनका कहना था कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक या दो दिन का नहीं है, इसलिए हमें भावी जीवन में बदलाव करना होगा।
Published on:
02 May 2020 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
