
Lockdown3.0
जबलपुर. लॉकडाउन के बीच शादी समारोह में वर-वधु दोनों पक्ष सहित 20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे एवं इसकी पूर्व अनुमति संबंधित एसडीएम से लिया जाना आवश्यक होगा। अंतिम संस्कार के दौरान 20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे, लेकिन मृतक कोरोना पॉजिटिव होने पर केवल पांच व्यक्तियों की अनुमति होगी। कारपेंट, कूलर-पंखा के टेक्निशियन, इलेक्ट्रीशियन, मोबाइल फोन की रिपेयरिंग, बुक्स स्टेशनरी, मोबाइल रीचार्ज से जुड़ी सेवाएं होम डिलेवरी के माध्यम दी जा सकेंगी।
निजी निर्माण हो सकेंगे
शहरी क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर उन्हीं निजी निर्माण कार्यों की अनुमति होगी, जहां मजदूर स्थानीय कार्यस्थल पर उपलब्ध होंगे, बाहर से मजदूरों को नहीं लाया जाएगा। कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर के नवकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
प्राइवेट-सरकारी कार्यालयों में यह नियम
जिले में कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर प्राइवेट ऑफि स व संस्थान 33 प्रतिशत कर्मचारी के साथ खुले रह सकेंगे तथा शेष कर्मचारी अपने घर से ही कार्य कर सकेंगे। कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर के शासकीय कार्यालयों में अधिकारी उपस्थित रहेंगे। वे अधिकतम 33 प्रतिशत स्टाफ से कार्य कराएंगे। रक्षा, सुरक्षा एजेंसी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पुलिस, जेल, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित सेवाएं, एनआईसी कस्टम, एफ सीआई, एनसीसी, एनवायके तथा नगरीय निकाय संबंधी गतिविधियां बिना रूकावट के चालू रहेगी।
Published on:
04 May 2020 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
