
17 dead corona infected in bhilwara
जबलपुर। शहर में कोरोना ने फिर से कहर ढाया। गुरुवार को 170 नए कोरोना मरीज मिले। यह अभी तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। इसके साथ ही बरेला निवासी वृद्ध सहित चार संक्रमितों की मौत हुई है। बरेला निवासी 84 वर्षीय वृद्ध को कोविड की जांच सर्वे टीम ने 28 अगस्त को कोरोना संदिग्ध पाया था। निमोनिया जैसे लक्षण मिले थे। 30 अगस्त को जांच रिपोर्ट में वे कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे। बुखार, खांसी और सांस लेने में समस्या होने पर एक अगस्त को मेडिकल में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य कोरोना संक्रमितों ने अलग-अलग अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।
कोरोना टेस्ट लैब से गुरुवार को 1723 नमूने की जांच रिपोर्ट मिली। इसमें 170 नमूनों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। यह पहला मौका है, जब शहर में एक ही दिन में डेढ़ सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हों। इससे पहले 15 अगस्त के बाद से प्रतिदिन औसतन सवा सौ पॉजिटिव मिल रहे थे। नए मरीज का आंकड़ा डेढ़ सौ पार जाने के बाद चिंता बढ़ गई है। संक्रमितों में पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में आने वालों के अलावा अननोन हिस्ट्री वाले मरीज भी शामिल हैं।
गुरुवार को मिले 170 नए पॉजिटिव केस मिलाकर जिले में अभी तक 4622 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 109 संक्रमित उपचार के दौरान स्वस्थ्य होने पर गुरुवार को डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर जिले में अभी तक 3468 व्यक्तिकोरोना को मात दे चुके हैं। 91 कोरोना संक्रमितों की अभी तक मौत हुई है। जिले में एक्टिव केस 1063 हैं।
Published on:
04 Sept 2020 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
