scriptCorona terror : जबलपुर में बेकाबू हो गया कोरोना, 1063 हुई कुल संक्रमितों की संख्या | Corona uncontrollable in Jabalpur, 1063 corona infected | Patrika News

Corona terror : जबलपुर में बेकाबू हो गया कोरोना, 1063 हुई कुल संक्रमितों की संख्या

locationजबलपुरPublished: Jul 28, 2020 11:30:36 am

Submitted by:

Lalit kostha

मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी सहित 29 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

coronavirus

coronavirus

जबलपुर। जबलपुर में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है। यहां हर दिन दो दर्जन से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां पूरे बाजार में उड़ाई जा रही हैं। शहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को अलग- अलग लैब से आई रिपोर्ट में मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी, एल्गिन अस्पताल की महिलाकर्मी सहित 29 व्यक्ति के नमूनों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं एक दिन पहले शिवनगर निवासी व्यक्ति की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने और उससे पहले किए गए अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को होम और इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन किया गया है। संक्रमित मृतक के परिजन और निकट सम्पर्क के लोगों को ज्ञानोदय छात्रावास में क्वारंटीन किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 1063 हो गई है। 724 संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव केस 313 हैं।

 

Corona uncontrollable

इन इलाकों से मिले संक्रमित

सोमवार को मिले संक्रमितों में मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विस का 35 साल का अधिकारी, एल्गिन अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर की 54 साल की महिला कर्मचारी, खटीक मोहल्ला-सराफा निवासी 30 वर्षीय पुरुष, साउथ सिविल लाइंस निवासी 35 वर्ष का पुरुष, नर्मदा मंदिर के पास अमखेरा रोड निवासी 42 वर्ष का पुरुष, गली नम्बर-20 सदर बाजार में रहने वाला 22 साल का युवक, नर्मदा नगर-बिलहरी निवासी 79 वर्ष की महिला, आदर्श नगर नर्मदा रोड निवासी 69 साल व 31 साल का पुरुष, खटीक मोहल्ला-जूड़ी तलैय्या निवासी 23 साल की महिला, आमनपुर जैन मंदिर के सामने रहने वाली 43 साल की महिला, चाचा किराना स्टोर्स के सामने सिद्ध बाबा लालमाटी निवासी 53 साल की महिला, बेलबाग के कंजर मोहल्ला निवासी 65 वर्ष का पुरुष, शास्त्री बिहार कॉलोनी-त्रिमूर्ति नगर निवासी 67 साल की महिला, लाल पान भंडार के पास त्रिमूर्ति नगर निवासी 36 साल का पुरुष व 31 वर्ष की महिला, सोनपुर खमरिया वार्ड नम्बर-79 निवासी 19 साल का युवक, बडक़ुल शॉपिंग मॉल पनागर में काम करने वाला छोटी खेरमाई के पास जयप्रकाश नगर पनागर निवासी 26 वर्ष का युवक, गोरखपुर में आर्य समाज मंदिर के पास रहने वाली 44 साल की महिला व 17 वर्ष का युवक, फार्मेसी ऑफिसर दुर्गा मंदिर के सामने गलगला टोरिया निवासी 42 साल की महिला तथा ओम दुर्गा साईं मन्दिर कंजड़ मोहल्ला घमापुर निवासी 30 वर्ष की महिला शामिल है। इनके अलावा आदर्श नगर में स्वीट्स एवं बेकरी शॉप का संचालक राईट टाउन निवासी 37 वर्षीय पुरुष, लिटिल किंगडम स्कूल के पास रहने वाली 26 साल की महिला, सरकारी कुआं गौतम नगर निवासी 26 वर्षीय युवक, राधाकृष्ण मन्दिर के पास शास्त्री नगर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, ललित कॉलोनी घमापुर निवासी 22 वर्षीय युवती, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी काँचघर निवासी 48 साल का पुरुष तथा जसूजा सिटी धन्वन्तरी नगर निवासी मेडिकल कॉलेज का 33 वर्षीय पीजी स्टूडेंट शामिल है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो