23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#coronavirus जबलपुर में कोरोना से हाहाकार, 194 हुई पॉजिटिव की संख्या, इन इलाकों में सबसे ज्यादा

जबलपुर में कोरोना से हाहाकार, 194 हुई पॉजिटिव की संख्या, इन इलाकों में सबसे ज्यादा  

2 min read
Google source verification
corona4_1.jpg

coronavirus horrific face in jabalpur, corona positive cases increased

जबलपुर। शहर में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के सिलसिले के साथ ही नए पॉजीटिव केस मिलना जारी है। संवदेनशील क्षेत्रों में संक्रमण का कहर थम नहीं रहा है। पूर्व संक्रमितों के कनेक्शन वाले एरिया में नए संक्रमित लगातार मिल रहे हैं। गुरुवार को मिले चारों पॉजीटिव कंटेनमेंट एरिया के रहने वाले है। इनमें एक किशोर के अपने परिवार के पूर्व संक्रमित युवक के सम्पर्क होने के बाद कराई गई जांच में रिपोर्ट पॉजीटिव आई।

सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने में लापरवाही पड़ रही भारी
संवदेनशील क्षेत्रों में थम नहीं रहा संक्रमण चारों नए मामले कंटेनमेंट एरिया से सम्बंधित

जबलपुर की अब तक की स्थिति

कुल पॉजिटिव - 194
स्वस्थ हुए - 115
मृत्यु - 9
एक्टिव केस - 70

अन्य तीन संक्रमितों के क्षेत्र से पहले कई कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। ठक्करग्राम, रद्दी चौकी और मिलौनीगंज से रुक-रुक कर लगातार संक्रमित सामने आने से यह इलाके भी नए कोरोना हॉट स्पॉट बनने की कगार पर हैं। संवदेनशील क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने में लापरवाही भारी पड़ रही है।

डॉक्टर, नर्स सहित सम्पर्क में आए परिजन क्वारंटीन
प्रसूता में संक्रमण की पुष्टि के बाद एल्गिन अस्पताल में प्रसव के दौरान उसके सम्पर्क में आए दो डॉक्टर, दो नर्स सहित आठ कर्मियों को क्वारंटीन किया गया है। लेबर रूम सेनेटाइज कराया गया। महिला के पति और बच्चों को क्वारंटीन किया है। संक्रमित इंजीनियर की पत्नी सहित परिवार के सदस्यों को सुखसागर क्वारंटीन सेंटर में भर्ती किया गया है। अन्य दो संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाकर उन्हें भी क्वारंटीन किया जा रहा है।