2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर की प्राइवेट पैथोलॉजी ने निगेटिव व्यक्ति को बता दिया पॉजीटिव, कोरोना सैम्पल लेने पर तत्काल रोक

जबलपुर की प्राइवेट पैथोलॉजी ने निगेटिव व्यक्ति को बता दिया पॉजीटिव, कोरोना सैम्पल लेने पर तत्काल रोक  

2 min read
Google source verification
Corona Alert: अग्रिम पंक्ति के योद्धा जूझ रहे कई मोर्चों पर

Corona Alert: अग्रिम पंक्ति के योद्धा जूझ रहे कई मोर्चों पर

जबलपुर। कोरोना संक्रमित की तेजी से बढ़ती संख्या के बीच एक निजी पैथोलॉजी लैब में नमूने लेने से लेकर जांच में गड़बड़ी मिली है। सूत्रों के अनुसार एक व्यक्तिने कुछ दिन पहले कोरोना जांच के लिए निजी लैब में नमूने दिए थे। लैब ने उसे कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट दी। पुष्टि के लिए सम्बंधित व्यक्तिने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया, तो रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे निजी लैब की कोरोना जांच सवालों के घेरे में आ गई। मामले की शिकायत प्रशासन तक पहुंची, तो मेडिकल कॉलेज और एनआइआरटीएच के तीन विशेषज्ञों की टीम बनाकर जांच कराई गई। टीम को जांच में निजी लैब में कोरोना टेस्ट के लिए गाइडलाइन की पालना नहीं किए जाना पाया गया। कोरोना नमूने लेने में भी गाइडलाइन की अवहेलना की बात सामने आई है। पता चला है कि क्षमता से ज्यादा नमूने जांच के लिए एकत्रित किए जा रहे थे। गड़बड़ी मिलने पर निजी लैब में कोरोना सैम्पल लेने पर रोक लगा दी गई है।

प्रशासनिक समिति को जांच में गड़बड़ी मिलने के बाद कार्रवाई
निजी पैथोलॉजी को कोरोना सैम्पल लेने पर रोक

वेतन नहीं मिलने पर काम रोका
कोरोना ड्यूटी पर लगे रैपिड रेस्पॉन्स टीम के सदस्यों ने दो माह से वेतन नहीं मिलने पर गुरुवार को काम बंद कर दिया। आरआरटी के काम बंद करने की सूचना मिली तो आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे। वेतन भुगतान का आश्वासन दिया।

कलेक्टर भी सर्किट हाउस एक में हुए शिफ्ट
सर्किट हाउस नं-2 में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद उसे पूरा सेनेटाइज कराया गया, इसके बाद गुरुवार को उसे खाली करा लिया गया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी इसी सर्किट हाउस में ठहरे थे। वे सर्किट हाउस-1 में शिफ्ट हो गए। सर्किट हाउस-2 में जो भी लोग ठहरे हुए थे, उनमें से ज्यादातर ने स्वयं ही कमरे खाली कर दिए।

10 लोग ठहरे थे
सर्किट हाउस-2 में दस लोग ठहरे हुए थे। बुधवार शाम ही जानकारी मिलने के बाद कलेक्ट्रेट की प्रोटोकॉल शाखा ने सर्किट हाउस-2 में ठहरे सभी लोगों को सूचित कर दिया था कि वे कमरे खाली करें।