29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime: रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग, दौड़कर बचाई जान

crime: रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग, दौड़कर बचाई जान

less than 1 minute read
Google source verification
One killed in Ambernath firing

अंबरनाथ में फायरिंग में एक की मौत

जबलपुर. अधारताल के इमलिया मोड़ पर रंजिश के चलते दो बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। रंजिश भुनाने के लिए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने के कारण युवक जख्मी हो गया। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। अधारताल पुलिस ने बताया कि परियट के नई बस्ती धर्मशाला इलाके में रहने वाला शुभम बर्मन (21) सोमवार को घर से निकला। वह पैदल पनीर लेने जा रहा था।

वह इमलिया मोड़ के पास पहुंचा ही था कि वहां दो बाइकों में सवार कृष्णा यादव, रूपलाल यादव, राहुल यादव और भूरा यादव पहुंचे। चारों ने उसे घेर लिया। उससे अभद्रता कर मारपीट कर दी। शुभम ने विरोध किया, तो कृष्णा ने पास में रखा कट्टा निकाला और उसकी तरफ फायर कर दिया। शुभम झुक गया, तो गोली शुभम के हाथ को जख्मी करते हुए निकल गई। आरोपी दूसरा फायर कर पाते, इसके पूर्व शुभम ने दौड़ लगा दी। आरोपियों ने कुछ दूर पीछा किया, लेकिन बाद में आरोपी भी भाग निकले।

खून से लथपथ शुभम ने परिजनों को सूचना दी। परिजन वहां पहुंचे, जिसके बाद शुभम को थाने ले जाया गया। पुलिस ने शुभम की रिपोर्ट पर आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शुभम और उसके परिवार से रविवार को आरोपियों का झगड़ा हो गया था। इस पर शुभम की बहन ने आरोपियों के खिलाफ पनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिससे नाराज आरोपियों ने उस पर फायर किया।