29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime patrol फाइनेंस कंपनी एजेंट से तीन लाख की लूट, ऐसे दिया अंजाम- देखें लाइव वीडियो

माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के एजेंट्स से लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार, 3 फरार

2 min read
Google source verification
लूटपाट

लूटपाट

जबलपुर. कटटे की नोक पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो एजेंट्स से लूटपाट करने वाले आरोपितों की संख्या चार नहीं छह थी। इनमें से तीन आरोपितों को पुलिस ने वारदात के २४ घंटे के भीतर दबोच लिया। जबकि तीन फरार हैं। आरोपितों के पास से लूट के सवा २५ हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। आरोपितों की संख्या ६ होने पर उन पर डकैती की एफआईआर की गई। यह जानकारी शुक्रवार को एएसपी संजय साहू ने पत्रकारवार्ता में दी।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पाटन एसडीओपी अरविंद सिंह व थाना प्रभारी पुरुषोत्तम पांडे की टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली कि वारदात के वक्त वहां कटंगी निवासी प्रवीण, राजा और पाटन निवासी शुभम समेत अन्य देखे गए हैं। टीम ने तीनो को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। बताया कि उनके साथ तीन अन्य युवक भी वारदात में शामिल थे। तीनों की तलाश की जा रही है।

IPS के बंगले में बिजली चोरी, प्रसूता को पैदल भगाया अस्पताल से- देखें जबलपुर न्यूज बुलेटिन
सम्पन्न परिवारों के हैं आरोपित
एएसपी साहू ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपित सम्पन्न परिवारों से हैं। अय्याशी के लिए तीनों ने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपितों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पूछताछ जारी है।
ये है मामला
सिवनी के छपाराखुर्द निवासी मनीष सराठे (२९) व रीवा के सिमरिया निवासी श्रवण मिश्रा (२८) महानद्दा स्थित सैटिल माइक्रो फाइनेंस कंपनी में एजेंट है। दोनों ने चार स्थानों से ६६ हजार १३५ रुपए जमा किए। वे बैग में रकम रखकर बाइक से कैमोरी जा रहे थे। रास्ते में दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उन्हें घेरा और सुनसान इलाके में ले जाकर कट्टे की नोक पर रुपए लूट लिए।

हनुमान मंदिर में फहरा दिया पाकिस्तान का झंडा, फिर शहर में मचा हंगामा- देखें लाइव वीडियो
ये हुए गिरफ्तार
- प्रवीण लोधी (२२) निवासी बगसवाही, कटंगी
- राजा बर्मन (२०) निवासी तमोरिया, कटंगी
- शुभम यादव (२२) निवासी छितुरहा, पाटन
ये सामान जब्त
२५२१८ रुपए, दो मोबाइल फोन
एक आईपैड
फरार आरोपितों के पास
४१,३४७ रुपए, वारदात में प्रयुक्त दो बाइक
१० हजार का पुरस्कार
एसपी शशिकांत शुक्ला ने आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रुपए के नकद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।







Story Loader