
crime updates in madhya pradesh
जबलपुर। सिहोरा पुलिस संभाग के अंतर्गत आने वाले पांच थानों सिहोरा, खितौला, मझौली, गोसलपुर और मझगवां में विदा ले रहे वर्ष २०१७ में चोरी की बड़ी वारदातों का सुराग लगाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम रही। संभाग के थानों में आधा दर्जन से अधिक बड़ी वारदातें हुईं। इन मामलों में पुलिस के हाथ खाली रहे। हालांकि गंभीर अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलात्कार के मामलों में कुछ कमी जरूर आई है। संभाग मुख्यालय सिहोरा एनएच-७ स्थित बाइक शो रूम में हुई चोरी की वारदातों ने सिहोरा पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हालांकि सामान्य अपराधों की रोकथाम में पांचों थानों की पुलिस सफल रही है। गंभीर अपराध की रोकथाम में गोसलपुर थाना सबसे फिसड्डी रहा। तीन साल पहले चौकी से थाना बने इस गोसलपुर में हत्या के सबसे अधिक ५ और लूट के ०२ प्रकरण दर्ज हुए, वहीं इसके एक साल बने खितौला में अपराध का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।
सिहोरा थाने में बल की कमी
सिहोरा थाना स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। थाना में मौजूद स्टाफ स्वीकृत से आधा है। प्रधान आरक्षक के ०७, आरक्षक के १४ पद रिक्त हैं। मुख्यालय में कोर्ट, उपजेल व उप कोषालय होने से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहती है। बल की कमी के कारण शहर के व्यस्ततम चौराहों, धार्मिक स्थलों में चैक प्वाइंट की आवश्यकता है, यहां पुलिस मौजूद नहीं रहती।
fashion shows फैशन शो में रैम्पवॉक करते मॉडल ने भर दी गर्ल्स की मांग- देखें फोटो
Published on:
26 Dec 2017 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
