
Robbery
जबलपुर । नेपियर टाउन इलाके में डकैती की वारदात के बाद भी पुलिस की नींद नहीं टूटी। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर के एक घर में बदमाश गुरुवार रात आधे घंटे तक लूटपाट करते रहे और टीआइ ने मोबाइल तक रिसीव नहीं किया। बदमाशों के जाने के बाद कॉलोनी के लोगों ने हंगामा किया, तब टीआइ मौके पर पहुंचे।
आधे घंटे तक उत्पात मचाते रहे
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर में प्राइवेट कम्पनी में काम करने वाले रोशन कुमार सहित अन्य युवक किराए से रहते हैं। गुरुवार रात रोशन अपने साथियों के साथ घर में आराम कर रहा था। रात 10 बजे के लगभग क्षेत्र का बदमाश निहाल उर्फ मोहित मिश्रा साथी विक्की पटेल व दो अन्य लोगों के साथ जबरन कमरे में घुस गया। सभी ने रोशन व उसके दोस्तों के साथ मारपीट की और 1700 रुपए व मोबाइल फोन लूट लिया। निहाल उर्फ मोहित के खिलाफ अधारताल थाने में कई मामले दर्ज हैं। कॉलोनी में मोहित और उसके साथी आधे घंटे तक उत्पात मचाते रहे। लोगों ने अधारताल थाने के टीआइ शिवराज सिंह से मोबाइल पर सम्पर्क साधने की कोशिश भी की।
बेल्ट से कनपटी व पीठ पर मार कर भाग गए
उसिंग बोर्ड कॉलोनी महाराजपुर में किराए से रहने वाले मुकेश ने भी निहाल के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार निहाल कमरा दिलाने के नाम पर कमीशन मांगता था। गुरुवार की रात 10.50 बजे निहाल साथी विक्की सहित दो अन्य लोगों के साथ बाइक से पहुंचा। वह उस समय साथी विश्वास कुमार झा के रूम में खाना खाने जा रहा था। चारों ने उससे कमरा दिलाने के एवज में 500 रुपए कमीशन मांगे और न देने पर बेल्ट से कनपटी व पीठ पर मार कर भाग गए।
मोबाइल उठाने के निर्देश हैं
&शहर के सभी टीआइ को मोबाइल उठाने के निर्देश हैं। अधारताल टीआइ के फोन कॉल रिसीव नहीं करने की शिकायत सही है तो स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। सीएसपी गोहलपुर से मामले की जांच कराएंगे।
दीपक शुक्ला, एएसपी
Published on:
12 May 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
