
Robbery in Jabalpur, 2 injured
जबलपुर। शहर के पाश एरिया में देर रात डकैती की संगीन वारदात हुई। नेपियर टाउन के मुस्कान प्लाजा में मध्य रात्रि में करीब ८-१० हथियारबंद डकैत घुसे और यहां के अग्रवाल परिवार के घर धावा बोल दिया। परिवार के दो सदस्यों को राड मारकर घायल कर दिया जिससे अन्य सदस्य डर गए। बाद में डकैतों ने यहां से आराम से लाखों रुपए नकद और ज्वैलरी बटोरी और फिर भाग लिए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए। अभी तक डकैतों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
राड से किया प्रहार
नेपियर टाउन निवासी निखिल अग्रवाल की रसल चौक में रूप कला स्टूडियो नाम से दुकान है। उनकी पत्नी वर्षा अग्रवाल बेटा तनु पिता के के अग्रवाल और मां कांति अग्रवाल घर में रहते हैं। रात 2:50 बजे ८-0 की संख्या में असलहे और लाठी डंडे से लैस डकैत घर में घुसे। घर का पालतू कुत्ता भौंक रहा था। यह देखने के लिए निखिल प्रथम तल की बालकनी से नीचे झांके कोई दिखा नहीं। कुत्ता और जोर-जोर से भौंकने लगा ।वह नीचे आए सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। कैमरे में भी कोई नहीं दिखा फिर उन्होंने मुख्य दरवाजे की सिटकनी जैसे ही खोली धक्का देकर सभी डकैत अंदर आ गए। उन्होंने निखिल के सिर पर रॉड से प्रहार किया। इसके बाद वे नीचे वाले दूसरे कमरे में सो रहे केके अग्रवाल और उनकी पत्नी कांति अग्रवाल के कमरे में ले गए। जैसे ही केके अग्रवाल ने बदमाशों को देखा और उन्हें दरवाजा बंद करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनके सिर में भी राड से प्रहार कर घायल कर दिया। इसके बाद परिवार के सारे सदस्यों को नीचे के पिछले वाले कमरे में चादर से हाथ-पैर बांधकर बैठा था। वे बार-बार 5000000 रुपए के बारे में पूछ रहे थे। घर वालों को धमकी दी कि लूटपाट करने और पैसे लेने आए हैं। किसी की जान लेना उनका मकसद नहीं पैसे बता दो कहां रखे हो हम चले जाएंगे। घरवालों को कमरे में बंद कर बदमाश ने ऊपर और नीचे के सारे कमरे खंगाल डालें। अभी तक 500000 रुपए और 7 तोला सोने के जेवर ले जाने की बात सामने आई है। डकैतों ने पूजा घर चांदी और बर्तन में हाथ तक नहीं लगाया। घटना की सूचना 3:30 बजे डकैतों के जाने के बाद पुलिस को दी गई। मौके पर आई जी आनंद कुमार डीआईजी कई थानों की पुलिस सीएसपी शशि कांत शुक्ला पहुंचे हैं। एक अन्य सूत्र के अनुसार 65 लाख के करीब की ज्वैलरी और 3 लाख रूपये नगद ले जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि परिवार के मकान के पीछे खाली प्लाट है और पीछे ही रेलवे लाइन है। इसी रास्ते से डकैतों के आने की बात कही जा रही है।
Published on:
07 May 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
