
dabang army officer of india
जबलपुर . मध्य भारत एरिया अब एक और दबंग अफसर की निगरानी में रहेगा। मध्य भारत एरिया हेडक्वार्टर के नए जीओसी की कमान लेफ्टिनेंट जनरल राजेश राणा को सौंपी गई है। लेफ्टिनेंट जनरल राणा ने पदभार ग्रहण भी कर लिया है। वे रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत इंटीग्रेटेड हेक्वार्टर (आइएचक्यू) से पदोन्नत होकर यहां आएं हैं। उन्होंने पूर्व जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल संजीव कनाल से पदभार ग्रहण किया। उनकी काबिलियत कई बार सराही जा चुकी है। उन्हें अनेक सम्मान और पदक प्राप्त हो चुके हैं। वे अपनी पत्नी सुषमा राणा के साथ शहर पहुंचे।
जनरल ऑफिसर भारतीय सैन्य अकादमी आइएमए, कॉलेज ऑफ डिफेन्स मैंनेजमेंट और नेशनल डिफेन्स कॉलेज के भूतपूर्व प्रशिक्षार्थी रह चुके हैं। वह भारतीय सेना के आर्मी आर्डिनेंस कोर में कमिशन हुए जो कि भारतीय सेना को विभिन्न पदार्थो और संभार तन्त्र की सहायता प्रदान करता है। जनरल ऑफिसर को अपने कार्यकाल के दौरान बहुत ही बेहतरीन अनुभव, कुशल नेतृत्व, कार्य निपुणता और सराहनीय कार्य के साथ स्टाफ एवं कमान पद संभालने का अवसर मिला है। मध्यभारत एरिया की कमान का पदभार संभालने से पहले जनरल ऑफिसर एक कुशल प्रशिक्षक के तौर पर सीएमएम, जबलपुर में, श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में स्टाफ कार्यकाल एवं सेना मुख्यालय में आयुध शाखा में अतिरिक्त महानिर्देशक के पद पर कार्य कर चुके हैं।
मिल चुका है विशिष्ट सेवा पदक
एक कर्तव्यपरायण अधिकारी के रूप में उनकी काबिलियत कई बार सराही जा चुकी है। उन्हेंअनेक सम्मान और पदक प्राप्त हो चुके हैं। अपने कुशल कार्य के लिए वर्ष 2009 में जीओसी के प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। पिछले साल जनवरी 2017 में लेफ्टिनेंट जनरल राजेश राणा को प्रतिष्ठित विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया था।
कम्बोडिया में सैन्य निरीक्षक
वे कम्बोडिया में सैन्य निरीक्षक पद पर भी तैनात रहे थे। लेफ्टिनेंट जनरल राणा मई 1992 से जुलाई 1993 तक इस पद पर रहे। वे अपनी पत्नी सुषमा राणा के साथ शहर पहुंचे।
Published on:
27 Apr 2018 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
