scriptdandiya festival 2019 : उत्साह भरा आगाज, प्रैक्टिस के पहले दिन झूमकर थिरके कदम, देखें वीडियो | dandiya festival 2019 celebration and practice began for garba | Patrika News
जबलपुर

dandiya festival 2019 : उत्साह भरा आगाज, प्रैक्टिस के पहले दिन झूमकर थिरके कदम, देखें वीडियो

dandiya festival 2019 : उत्साह भरा आगाज, प्रैक्टिस के पहले दिन झूमकर थिरके कदम, देखें वीडियो

जबलपुरSep 16, 2019 / 06:55 pm

abhishek dixit

navratri 2019 : latest garba dance steps videos

navratri 2019 : latest garba dance steps videos

जबलपुर. झूमा मन। थिरके कदम। एक के बाद एक गुजराती गीतों पर, गरबा की ताल मिलती गई। उत्साह भरे आगाज के साथ इस साल फिर से पत्रिका प्रजेंट्स पान बहार डांडिया महोत्सव का शुभारंभ हुआ। शहरवासियों को जिस गरबा महोत्सव का इंतजार था, वह अब पूरा हो चुका है। गरबा को लेकर प्रैक्टिस में लोग जुट चुके हैं, ताकि फाइनल गरबे के लिए फोकस कर चुके। एमआर4 रोड स्थित प्रज्ञा मंडपम में सुबह 9.30 बजे से शुरू हुए बैच के साथ दिनभर गरबा के लिए बैचेज में फुल स्टें्रथ नजर आई।

गुजरात के आए प्रशिक्षक
पत्रिका प्रजेंट्स पान बहार डांडिया महोत्सव में गुजरात के अनुभवी गरबा ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। पहले दिन बेसिक गरबा स्टेप्स की जानकारी दी गई। इसके चलते 4 से लेकर 12 ताली तक के स्टेप्स सिखाए गए।

बैच खत्म होने के बाद भी नहीं रुके कदम
डांडिया महोत्सव को लेकर शहर के लोगों में इतना उत्साह है कि बैच ओवर हो जाने के बाद भी लोग किनारों पर खड़े होकर गरबा की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। गुजराती गीतों का जोश पार्टिसिपेंट्स में कुछ ऐसा दिखा कि हर वर्ग के लोगों द्वारा गरबा में रमा गया।

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक
पत्रिका डांडिया महोत्सव की खास बात यह है कि इसमें बच्चों से लेकर बड़ों और बुजुर्गों तक में उत्साह नजर आ रहा है। यही वजह है कि अलग-अलग बैचेज में बड़ी संख्या में बच्चों के साथ युवाओं और बुजुर्गों का रुझान नजर आ रहा है।

Hindi News / Jabalpur / dandiya festival 2019 : उत्साह भरा आगाज, प्रैक्टिस के पहले दिन झूमकर थिरके कदम, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो