1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

one sided love प्रेमी ने तीन बार तुड़वाई इस लड़की की शादी, अब कर रहा ऐसा

ग्वारीघाट पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर जाएगी पुलिस टीम

2 min read
Google source verification
dangerous scary one sided love story in india

dangerous scary one sided love story in india

जबलपुर। शहर की पॉश कॉलोनी की एक युवती के एकतरफा प्यार में एक शोहदे ने तीन बार उसकी शादी तुड़वाई। अब वह युवती और उसके भाई को मैसेज कर आत्महत्या कर फंसाने की धमकी दे रहा है। शोहदे की हरकतों से आजिज होकर युवती और उसके परिजनों ने गुरुवार रात ग्वारीघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम बिलासपुर जाएगी।

Accident तेज रफ्तार कार जा घुसी खड़े ट्रक के नीचे फिर हुआ ये- देखें लाइव वीडियो
ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार व्यापार के सिलसिले में वर्ष २००२ में बिलासपुर विनावा व राजेन्द्र नगर गया था। इस दौरान उक्त परिवार की एक युवती ने बिलासपुर के एक कॉलेज में दाखिला लिया। वह एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। वह कोचिंग भी जाती थी। उसकी मुलाकात कोचिंग में पढऩे वाले कार्तिक दुबे से हुई। कार्तिक को उससे एकतरफा प्यार हो गया। इसके बाद से वह युवती को परेशान करने लगा।
जारी हैं हरकतें
शोहदे की हरकतें यहीं नहीं रुकीं। उसने युवती को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मैसेज देख लेने की धमकी दी। युवती के भाई को भी मैसेज और फोन कर युवती की शादी नहीं करने की धमकी दी। इसके बाद युवती भाई के साथ थाने पहुंची और युवक के खिलाफ एफआईआर दज कराई।

crime patrol फाइनेंस कंपनी एजेंट से तीन लाख की लूट, ऐसे दिया अंजाम- देखें लाइव वीडियो
२०१५ में तय हुई थी पहली शादी
वर्ष २०१५ में युवती का विवाह भोपाल में तय हुआ। कार्तिक ने भोपाल में रहने वाले युवक को फोन कर युवती क खिलाफ अनर्गल बातें की, जिससे शादी टूट गई। दूसरी बार युवती का विवाह शहर में ही तय हुआ। कार्तिक ने वहां भी फोन कर शादी तुड़वा दी। कुछ समय पूर्व युवती का विवाह महाराष्ट्र में तय हुआ। पिछले माह सगाई भी हुई। इस बार कार्तिक ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर मैसेज कर युवक का नंबर लिया और उससे भी युवती के विषय में गलत बातें की, जिससे शादी टूट गई।

ये भी पढ़ें

image