
dangerous video of selfie
लाली कोष्टा@जबलपुर। भेड़ाघाट धुआंधार की जलधाराएं यहां आने वाले हर व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। हर कोई इनके बीच सेल्फी लेने या ग्रुप फोटो लेने से नहीं चूकता है, लेकिन कई बार ये फोटो का शौक मौत को भी दावत दे देता है। ऐसी दर्जनों घटनाएं धुआंधार में हो चुकी हैं, जिनमें लोग सेल्फी के चक्कर में अपनी जान तक गवां बैठे हैं। इसके बावजूद लोग खतरे को जानबूझकर चुनौती देते देखे जा सकते हैं। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें माता पिता एक मासूम की जान से खिलवाड़ करते हुए उसे नर्मदा की तेज लहरों के किनारे खड़े संगमरमर के पत्थरों पर चढ़ाकर फोटो लेने का प्रयास कर रहे हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पिता अपने छोटे से बच्चे को नर्मदा की तेज लहरों के किनारे छोटी लेकिन खड़ी सपाट चट्टान पर खड़ा करने का प्रयास करता है। खुद के पैर ठीक से नहीं जमे हैं, लेकिन बच्चे को वह जैसे तैसे खड़ कर देता है। वहीं बच्चे की मां मोबाइल से फोटो लेती देखी जा सकती है। जबकि बच्चा डरा सहमा सा खड़ा हुआ है। फोटो लेने के बाद उसे लौटना चाहिए था, किंतु पिता उसे नर्मदा की धार के किनारे ही बैठाकर खुद जूते उतारने लगता है। जबकि धुआंधार में सभी को सावधान किया जाता रहा है कि नर्मदा की तेज धारा के बीच बच्चे या स्वयं न जाएं ये जानलेवा हो सकता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आने के बाद लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Published on:
17 Feb 2022 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
