
drunk hot girl horrific car accident
जबलपुर। एक युवती नशे की हालत में कार चला रही थी। तभी कार बहक गई और उसने दर्जनों गाडिय़ों को भेड़ते हुए तीन लोगों को कुचल दिया। फिर स्टेडियम की दीवार से जा टकराई। कार के कोहराम से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं मौजूद गुस्साए लोगों ने युवती के साथियों को जमकर पीटा, तभी युवती मौका देखकर भाग निकली। पीडि़तों ने मदन महल थाने में युवती समेत उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदन महल थाना अंतर्गत शक्रवार रात हवाघर चौक पर एक बिना नंबर की बेलगाम कार ने पहले पांच बाइक सवारों को टक्कर मारी। इसके बाद कार जाकर राइट टाउन स्टेडियम की दीवार से टकरा गई। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद लोगों ने कार चालक को मौके पर पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। चालक को मदन महल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार रात रानीताल की तरफ से एक लाल रंग की बिना नंबर की कार तेज रफ्तार से हवाघर चौक की तरफ आ रही थी। अचानक कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। कार चालक ने पहले पांच बाइकों को टक्कर मारी। इसके बाद कार जाकर राइट टाउन स्टेडियम की दीवार से टकरा गई। घटना के बाद लोगों ने कार चला रहे युवक को पकड़ लिया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कार नशे में धुत लड़की चल रही थी। उसके साथ दो अन्य युवक भी कार में मौजूद थे। जो कि मौका देखकर भागने में कामयाब हो गए। आक्रोशित लोगों ने पकड़ में आए युवक की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद कार चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना में होमसाइंस कॉलेज निवासी सपन जैन, उनका तीन वर्षीय भतीजा अगम जैन और अखिल साहू घायल हुए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कार को भी जब्त कर लिया है।
Published on:
24 Feb 2018 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
