
sundar patni kaise milti hai
नरसिंहपुर। सुआतला थाना की बरमान चौकी क्षेत्र से अपहरण कर ले जाई गई नाबालिग लडक़ी को बेचकर उसकी शादी करवा देने के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि 12 जून को बरमान चौकी में पीडि़ता के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग लडक़ी को 1 जून को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। एसपी गुरकरण सिंह ने एएसपी राजेश तिवारी व एसडीओपी तेंदूखेड़ा के नेतृत्व में नाबालिग की पतासाजी के लिए टीम गठित की।
news facts-
- पैसा लेकर नाबालिग को बेचने और शादी करवाने वाले 3 गिरफ्तार
- दो अब तक फरार
- पीडि़ता को सकुशल लेकर आई पुलिस
- एएसपी ने किया मामले का खुलासा
- 39 साल के युवक से करवा दी थी शादी
एएसपी तिवारी ने बताया कि विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सेमरी हरचंद कृषि उपज मंडी के पीछे होशंगाबाद का रहने वाला निक्की शर्मा एवं लक्ष्मी राजपूत जो इटारसी से करेली के बीच ट्रेनों में घूम फिरकर गुटखा पाउच बेचते हैं । जिनके द्वारा एक 16-17 साल की नाबालिग लडक़ी जिसका रंग गोरा है को करीब एक सप्ताह से लक्ष्मी राजपूत ने अपने घर पर रखा है और बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर टीम द्वारा ग्राम सेमरी हरचंद में लक्ष्मी राजपूत के घर पर दबिश दी गई । जहां पर लक्ष्मी राजपूत पति प्रकाश राजपूत एवं उसका प्रेमी निक्की शर्मा निवासी ग्राम मकोडिया जिला होशंगाबाद मिला। सख्ती से पूछताछ करनेे पर बताया कि 7 जून को इटारसी स्टेशन पर लडक़ी मिली थी। जिसे वे अपने साथ घर ले आए थे। इसके बाद नाबालिका को बेचने के लिए आसू उर्फ आशिक खान एवं गजराज गडरिया निवासी ग्राम फुटेरा जिला अशोकनगर से संपर्क किया।
इनके माध्यम से नाबालिका का विवाह धनश्याम शर्मा पिता बालकिशन शर्मा (39) साल निवासी फुटेरा अशोकनगर के साथ 13 जून को मंदिर में करवा दिया था। इसके बदले आरोपियों ने घनश्याम से 60 हजार रुपए भी लिए। इसके बाद पीडि़ता की दस्तयाबी हेतु गठित टीम द्वारा गंजबासौदा, गुलाबगंज, विदिशा, सीहोर, इटारसी एवं अन्य संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई एवं प्रकरण से संबंधित सदिग्धों से भी पूछताछ की गई और आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई।
एएसपी तिवारी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मी राजपूत, निक्की शर्मा, धनश्याम शर्मा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण के अन्य आरोपी आसू उर्फ आशिक खान एवं गजराज गडरिया की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी निक्की शर्मा पर पूर्व में भी हत्या जैसे गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध किया जा चुका है जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
मास्टरमाइंड गजराज अब तक फरार
बताया जा रहा है कि इस मामले में गजराज मास्टर माइंड है, जो स्थानीय लड़कियों को बाहर ले जाकर बेचने का काम करता है। हालांकि पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इधर मामले में आरोपी धनश्याम शर्मा की मां शांति बाई ने एसपी से शिकायत करते हुए उसके पुत्र को फंसाए जाने की शिकायत की है। शिकायत में बताया है कि आरोपी गजराज ने ही लडक़ी से मिलवाया था। उसके बालिग होने की बात कहकर शादी करवाई गई थी। मेरे पुत्र को फंसाया जा रहा है।
जबलपुर में भी पकड़ी गई थी गैंग
उल्लेखनीय है कि नाबालिग और बालिग लड़कियों को काम पर लगवाने के नाम पर जबलपुर में एक रैकेट सक्रिय था। जो राजस्थान समेत देश के अन्य कोनों में लड़कियों को बेचकर उनकी जबरन शादी करवाता था। इसका खुलासा पुलिस द्वारा किया जा चुका है। इसमें आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं मास्टर माइंड की तलाश जारी है।
Updated on:
17 Jun 2019 01:56 pm
Published on:
17 Jun 2019 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
