कुर्बानी का पर्व बकरीद शुक्रवार को आस्था और अकीदत के साथ मनाया गया। शहर के प्रमुख ईदगाहों में नमाज अता की गई। मुफ्ती-ए-आजम मप्र मौलाना मोहम्मद महमूद अहमद कादरी ने ईदगाह कलां रानीताल में तकरीर पेश की ईदगाह कलां रानीताल में सुबह 10.30 बजे ईदुज्जुहा की नमाज अता की गई। मोमिन ईदगाह गोहलपुर में हाफिज गुलाम मुस्तफा ने सुबह 10 बजे नमाज अता कराई। ईदगाह सदर बाजार में पेश इमाम हाफिज कारी एहसानुल हक कादरी ने सुबह 9.03बजे नमाज अता कराई। गढ़ा स्थित काजी मोहल्ला ईदगाह, आगा चौक दरगाह व सुहान बाग में सुबह 10 बजे नमाज अता की गई । फूटाताल स्थित जामा मस्जिद जाकिर अली में शिया मुस्लिम में भी सुबह 10 बजे नमाज अता की गई । हुसैनी गार्डन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में न्यू आनन्द नगर स्थित हुसैनी गार्डन पम्प हाउस में ईदुज्जुहा की नमाज सुबह 9.15 बजे से नमाज अता की गई।
इस दौरान रानीताल ईदगाह , गोहलपुर ईदगाह, ओमती ईदगाह , ओमती चौक से विक्टोरिया मार्ग परिवर्तित रहे और दमोहनाका से रानीताल और रद्दीचौकी से घमापुर के बीच वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया। शहर में शुक्रवार सुबह6 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद रखा गया।