2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपत्ति हाथ आते ही बदला बेटे का व्यवहार, 95 साल की बुजुर्ग मां को 42 डिग्री में छत पर पटका

MP News: जिस मां ने जीवन दिया, आंचल की छांव में पाला, हर मुसीबत में ढाल बनकर खड़ी रही। संपत्ति अपने नाम कराने के बाद उस मां को परिवार से अलग छत पर 42 डिग्री पारेके बीच घुट-घुटकर मरने छोड़ दिया। 95 साल की मां नीचे नहीं आ जाए, इसलिए दरवाजा लगवा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Elderly abuse Jabalpur

Elderly abuse Jabalpur

MP News: जिस मां ने जीवन दिया, आंचल की छांव में पाला, हर मुसीबत में ढाल बनकर खड़ी रही। संपत्ति अपने नाम कराने के बाद उस मां को परिवार से अलग छत पर 42 डिग्री पारेके बीच घुट-घुटकर मरने छोड़ दिया। 95 साल की मां नीचे नहीं आ जाए, इसलिए दरवाजा लगवा दिया। वह तभी खुलता जब बहू या बेटा खाने देने वहां पहुंचते थे। बहू-बेटे(Elderly abuse Jabalpur) और पोते को तो रहम नहीं आया पर पड़ोस के लोगों का कलेजा कांप गया। एक गुमनाम खत के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को शिकायत की जांच के लिए घर भेजा और उन्हें मुक्त कराया। हैरान करने वाला ये मामला जबलपुर का बताया जा रहा है।

ये भी पढें - 7वीं मौत… दूल्हे ने भी तोड़ा दम, ससुराल भी नहीं पहुंच पाई दुल्हन, हालत गंभीर

सर्दी भी छत पर काटी

पूछताछ में पता चला, बुजुर्ग मां(Elderly abuse Jabalpur) को छह माह पहले बेटे ने छत पर पहुंचा दिया। सर्दी की रातें भी वहीं काटी थीं। झुलसाने वाली गर्मी में भी तरस नहीं आया। पड़ोसियों ने बताया कि मां कुछ बोलती नहीं थीं, चुपचाप किसी कोने में बैठी रहतीं या फिर बिस्तर पर लेट जाती थीं। खाने-पीने का सामान प्लास्टिक के बर्तन में दिया जा रहा था।

बेटे की सफाई

जांच में पता चला किराना कारोबारी मेवालाल गुप्ता की मां के नाम सतना में प्रॉपर्टी थी। मेवालाल ने उसे नाम करा ली। फिर व्यवहार बदल गया। तहसीलदार जानकी छत पर पहुंची तो बुजुर्ग मां पिलर के सहारे चुपचाप बैठीं थीं। बेटे को बुलाया फटकार लगाई। बेटे की सफाई थी कि नीचे रहने पर वह घर से बाहर निकल जाती थीं।