
जबलपुर. मतगणना को लेकर शहर के युवाओं में रविवार दिनभर उत्सुकता बनी रही। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर युवा परिणामों का अपडेट प्राप्त करते रहे। छुट्टी का दिन युवाओं ने मतगणना अपडेट देखते हुए निकाला। क्योंकि लोगों को अब नए जननायक मिल चुके हैं। क्षेत्रीय पार्षद और महापौर के रूप में चुने गए जनप्रतिनिधियों ने युवाओं को अब शहर में नए विकास कार्य करने की उम्मीद है। इस बार युवाओं के बीच एक खास बात रही, कि युवाओं ने पार्टी विशेष का समर्थन ना करते हुए विकास कार्य करने वालों का प्रमुखता से चुना।इन मुद्दों पर शहर में हो काम
- शहर में ओपन लाइब्रेरी का निर्माण हो।- पर्यटन के दृष्टि से नर्मदा घाट का उन्नयन हो।
- बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था हो सके।- शहर में वाई-फाई जोन बन सकें।
- पार्कों का बेहतर निर्माण हो।- स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण संभव हो।
- युवाओं को विभागों के नए स्टार्टअप से जोड़ने की कवायद हो।सोशल मीडिया पर लेते रहे अपडेट
सुबह से ही मतगणना से जुड़ी लिस्ट, प्रतिनिधियों की िस्थति और अन्य अपडेट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं। उम्मीदवारों के घटते-बढ़ते वोट्स युवाओं की धड़कने भी बढ़ाते रहे।वर्जन
- मतगणना को लेकर सुबह से सोशल मीडिया पर अपडेट लेते रहे। चुने हुए प्रतिनिधियों में अधिकतर युवा हैं, जो क्षेत्र में बेहतर कार्यों करने के लिए आगे आ सकते हैं।अमन रतन
- अब पार्टी विशेष के लिए वोट नहीं रह गया। अब क्षेत्र और शहर में जिसे विकास कार्य करने के योग्य माना गया था, जनता से उसे चुना है। प्रतिनिधियों के वादे निभाने का समय है।अंजू डुमरे
- क्षेत्र में चुने गए प्रतिनिधि की जीत के बाद अब उनके वादों को पूरा करने का इंतजार होगा। चुने गए महापौर प्रतिनिधि को भी शहर के नए मुद्दों पर काम करना होगा।अनमोल ठाकुर
- सोशल मीडिया पर मतगणना की जानकारी दिनभर जुटाते रहे। हालांकि दोपहर में ही शहर के महापौर बनने की िस्थति क्लीयर हो गई थी, लेकिन फिर भी अंतिम नतीजों का इंतजार रहा।सुनंदा यादव
Published on:
17 Jul 2022 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
