30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

electrical engineering के students के लिए बिजली कंपनी ने बनाया unique model

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए बिजली कंपनी ने बनाया अनूठा मॉडल  

less than 1 minute read
Google source verification
Electricity company

Electricity company

जबलपुर/ मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी (ट्रांस्को) ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देने के उद्देश्य से सब स्टेशन इक्युपमेंट एंड ट्रांसफार्मर नामक मॉडल बनाया है। इसे 220 केवी नयागांव सब स्टेशन में स्थापित किया गया है। सपोर्ट इंसुलेटर, वैक्यूम सर्किट ब्रेकर, करंट ट्रांसफार्मर और बाइंडिंग संरचनाओं को मॉडल के जरिए बताया गया है।

नवाचार- पावर ट्रांसमिशन कम्पनी ने सब स्टेशन में किया स्थापित
बिजली कम्पनी ने बनाया अनूठा मॉडल, प्रशिक्षण में होगी आसानी

ट्रांस्को के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने मॉडल की परिकल्पना की, जिसे मुख्य अभियंता राजेश श्रीवास्तव ने मुकाम तक पहुंचाया। श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न किलोवॉट क्षमता के इन मॉडलों की सहायता से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र अति उच्च दाब सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर फीडर में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में बेहतर ढंग से जान सकेंगे।


सर्किट ब्रेकर, करंट आदि की संरचना

श्रीवास्तव के अनुसार सब-स्टेशन इक्युपमेंट एंड ट्रांसफार्मर मॉडल के जरिए सर्किट ब्रेकर, करंट ट्रांसफार्मर, पोटेंशियल ट्रांसफार्मर और आकाशीय बिजली से सब स्टेशन को बचाने वाले लाइटनिंग अरेस्टर की अंदरूनी संरचना को बताया गया है।


ट्रेनिंग होगी और बेहतर

मुख्य अभियंता श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांसफार्मर आदि उपकरणों की सम्पूर्ण संरचना न देख पाने के कारण तकनीकी कर्मियों को भी परेशानी होती है। ट्रांसफार्मर की अंदरूनी संरचना को दर्शाया गया है। मॉडल बनाने में अधीक्षण अभियंता अजय श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता एसवी बझे और सहायक अभियंता संतोष कुमार दुबे ने सहयोग किया।