16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपभोक्ताओं को झटका, फिर बढ़ने वाले हैं बिजली के दाम

बिजली कंपनियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 8.71% दर बढ़ाने की दायर याचिका को राज्य नियामक आयोग ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, नियमक आयोग अभी आम बिजली उपभोक्ताओं द्वारा दी जाने वाली प्रतिक्रियाएं और दावों-आपत्तियों पर सुनवाई करेगा।

2 min read
Google source verification
News

उपभोक्ताओं को झटका, फिर बढ़ने वाले हैं बिजली के दाम

जबलपुर. जिम्मेदारों के तमाम दिशा-निर्देशों और व्यवस्थाओं के बावजूद मध्य प्रदेश में बिजली दरों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। बिजली कंपनियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 8.71% दर बढ़ाने की दायर याचिका को राज्य नियामक आयोग ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, नियमक आयोग अभी आम बिजली उपभोक्ताओं द्वारा दी जाने वाली प्रतिक्रियाएं और दावों-आपत्तियों पर सुनवाई करेगा। ऐसे में अगर आम उपभोक्ताओं को बढ़ने वाली दरों पर कोई आपत्ति नहीं आती तो नियामक आयोग बिजली कंपनियों द्वारा की गई मांग के अनुसार दर में बढ़ोतरी कर देगा।


हालांकि, कंपनियों की डिमांड के अनुरूप ही अगर बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दी गई तो ये प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए तो दूर मध्यम वर्गीय परिवार की जेब पर भी भारी पड़ने लगेगा। नई व्यवस्था लागू होती है तो प्रति यूनिट 58 पैसे तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा इन बढ़े हुए बिजली बिलों में 12 फीसदी सर्विस टैक्स भी प्रति वर्ष की दर से बढ़ जाएगा।

आपको बता दें कि, बीते एक साल के भीतर ये तीसरी बार है जब मध्य प्रदेश के उपभोक्ताओं पर तीसरी बार बिजली दरों के बढ़े हुए भार का बोझ बढ़ेगा। प्रदेश की तीनों बिजली वितरण कंपनियों (पूर्व, मध्य और पश्चिम) की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 48 हजार 874 करोड़ रुपए की जरूरत है। इनमें सबसे ज्यादा 19 हजार 428 करोड़ रुपए पश्चिम क्षेत्र कंपनी खर्च करेगी। वहीं, सबसे कम खर्च पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी करेगी। जबकि, इस कंपनी के कार्यक्षेत्र में 20 जिले शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि, उसे इस जरूरत के मुकाबले मौजूदा बिजली दर पर 3915 करोड़ रुपए कम प्राप्त होंगे। इसकी भरपाई करने के लिए उसे बिजली दरों में 8.71 फीसदी की बढ़ोतरी करनी होगी।

पढ़ें ये खास खबर- MP बोर्ड में बड़े बदलाव की तैयारी, मैथ्स के स्टूडेंट्स को मिलेगा ये ऑप्शन


...तो इतने महंगे हो जाएंगे बिजली बिल (रेट प्रति यूनिट)

-300 यूनिट से अधिक- 6.65 रुपए 58 पैसे

चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो