
,,
जबलपुर. जबलपुर शहर में तेजी से बढ़ रहीं चाकूबाजी की घटनाओं के बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पता चला है कि शहर में युवकों के साथ अब युवतियां भी चाकू लेकर घूम रही हैं। पुलिस ने एक युवती के पास से चैकिंग के दौरान धारदार चाइनीज चाकू बरामद किया है। युवती बैग में चाकू लेकर घूम रही थी जब पुलिस ने उससे चाकू रखने को लेकर सवाल किया तो युवती ने कहा कि वो सेफ्टी के लिए चाकू रखती है। इतना ही नहीं ये भी बताया उसकी तरह से बहुत सी युवतियों ने ऑनलाइन चाइनीज चाकू मंगवाएं हैं जिन्हें वो अपने साथ लेकर घूमती हैं।
चैकिंग में युवती के बैग में मिला चाकू
शहर के रामपुर चौक इलाके में बुधवार की रात गोरखपुर पुलिस चाकूबाजों पर नकेल कसने के उद्देश्य से चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा वहां से गुजरी तो पुलिस ने उसे भी चैकिंग के लिए रोका और जब उसके बैग की तलाशी ली तो बैग से धारदार चाइनीज चाकू बरामद हुआ। पुलिस युवती को लेकर थाने पहुंची जहां उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसके अभिभावकों को भी थाने बुलाया और हिदायत देकर जमानत देकर रिहा कर दिया। पुलिस के मुताबिक छात्रा ने बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से खुद की रक्षा के लिए चाकू रखने की बात छात्रा ने कही है। साथ ही ये भी बताया है कि उसकी कई सहेलियों ने भी ऑनलाइन ऑर्डर कर चाइनीज चाकू मंगवाए हैं जिन्हें वो अपने साथ रखती हैं।
पुलिस निकाल रही चाकू मंगवाने वालों का डाटा
युवती के पास चाइनीज चाकू मिलने और अन्य युवतियों द्वारा भी ऑनलाइन ऑर्डर पर चाकू मंगवाए जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ऑनलाइन ऑर्डर कर चाकू मंगवाने वालों का डाटा निकवाया है। इस डाटा के हिसाब से पुलिस थानेवार ऑनलाइन चाकू ऑर्डर करने वालों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा। जानकारी ये भी मिली है कि जबलपुर जिले में साढ़े तीन हजार के करीब लोगों ने ऑनलाइन चाइनीज चाकू खरीदे हैं।
देखें वीडियो- बायसन ने बाघ को खदेड़ा
Published on:
18 Nov 2021 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
