19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

makeup tips: ये लाइनर आंखों को बना देता है खूबसूरत

शादी और पार्टियों में लड़कियां खूब पंसद कर रही है ये स्टाइल

2 min read
Google source verification
eye makeup trends 2018,eye makeup trends 2018,makeup summer,makeup summer 2018,makeup summer courses,eye makeup for summer,eye makeup for summer night party,eye makeup for summer wedding,simple eye makeup for summer,summer eye care tips,summer eye makeup,summer eye makeup 2018,eye liner lagane ka tarika,eyeliner tips,eyeliner makeup trend ,eyeliner makeup tips for blue eyes,eyeliner makeup tips in hindi,eyeliner makeup tips for green eyes,white eyeliner makeup tips,Jabalpur,

eye makeup trends 2018

जबलपुर।फैशन का दायरा अब सिर्फ कपड़ों तक सिमटकर नहीं रहा बल्कि नए दौर में मेकअप भी फैशन का अहम पार्ट बन गया है। किसी की पर्सनालिटी को बेहतर कपड़े जितना इम्प्रेसिव बना रहे है उतना ही उसके मुताबिक किया गया मेकअप उसे और खास बना रहा है। आजकल के फैशनेबल दौर में खासकर लड़की को खूबसूरत व स्टाइलिस दिखना उसकी पहली प्रार्योटी होती है। इसके लिए गल्र्स काफी मेकअप करती है लेकिन इस सीजन की भयानक गर्मी को देखते हुए गल्र्स आई मेकअप पर ज्यादा फोकस कर रही है। आंखों में किया गया यह श्रृंगार उनकी सुंदरता को चार चांद लगा रहा है।

शादी-पार्टी की टेंशन
शादी और पार्टी में मेकअप को लेकर लड़कियां कुछ ज्यादा ही सेंसटिव होती है। पार्टियों में हर लड़की चाहती है कि वह दूसरों से कुछ अलग दिखे। गर्मी के मौसम में पसीने के कारण मेकअप करना भी बड़ा मुश्किल होता है। कई बार बीच पार्टी में ही पसीने के कारण मेकअप गड़बड़ होने से एम्बेरेसिंग फील होता है। ऐसे में लड़कियां गर्मियों में भारी मेकअप के बजाय आंखों को लाइनर से अलग लुक देकर मेकअप में डिफरेंट ट्राय कर रही है। इन दिनों आइलाइनर के दो स्टाइल्स काफी ट्रेंड में हैं, जिससे आप किसी भी पार्टी की शान बन सकती है और खुद पर लोगों की नजरों को कुछ पल की लिए ठहराने पर मजबूर कर सकती है।

बैट लाइनर
सबसे पहले अपर आइलिड्स पर मोटा आईलाइनर बनाएं। अब दूसरे सिरे से भी एक तिरछी लाइन खींचते हुए इसे भी लैश लाइन से मिलाएं। अब बाहरी किनारों पर व्हाइट पेसिंल से बैट शेप बनाएं। इसके बाद ब्लैक लाइनर से खाली स्पेस भर दें और आखिर में क्यू-टिप वाइट लाइनर को साफ कर लें ताकि लाइन्स नजऱ ना आए।

डबल विंग्ड लाइनर
इसके लिए लिक्विड लाइनर का इस्तेमाल करें और साथ ही ब्लू और ग्रीन जैसे दो अलग-अलग कलर्स लें। सबसे पहले किसी एक कलर से अपर आईलिड्स पर नॉर्मल विंग्ड लाइनर लगाएं। इसके बाद आंखों के अंदर के किनारों पर पतली लाइन खींचें और इसे सेंटर लाइन से मिला दें। इसके बाद लोअर लैशलाइन पर आधे हिस्से से विंग्ड बनाएं। बस ऊपर और नीचे वाले विंग को मिलाएं नहीं। आप चाहे तो ये पूरा लुक सिर्फ ब्लैक लाइनर से भी कर सकती हैं।