29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

shocking: पति और सास बने हैवान, नवविवाहिता को दी ऐसी मौत कि कांप गई रुह

2 लाख रुपए के लिए वारदात

2 min read
Google source verification
sangria latest crime news in hindi

Bikers surrounded the girl on the road and looted one lakh rupees

जबलपुर। धनवंतरी नगर थानांतर्गत एक सास ने अपने बेटे के साथ मिलकर उनकी नवविवाहिता बहू को ऐसी मौत दी कि जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। जुबां से बस यही शब्द निकले कि यह तो हैवानियत की पराकाष्ठा है। जासूजा सिटी में 1 मई, 2018 को एक घर में 22 वर्षीय नवविवाहिता की फंदे पर झूलती हुई लाश मिली थी। जो करीब तीन दिन पुरानी थी। हैरानी वाली बात ये है कि घर पर ऊपर बहू की लाश पड़ी थी और नीचे उसका पति, सास और ननद मिलकर रोज पकौड़ा तलकर खा रहे थे। इस मामले की जब पुलिस ने जांच की तो पता चला मृतका के पति सनी उर्फ यतेंद्र राजपूत और सास मीना ने महज 2 लाख रुपए की खातिर उसे इतना प्रताडि़त किया उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पुलिस ने हैवानियत की हद पार करने वाले पति और सास के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए है।

एक लाख रुपए के बाद नहीं मानें
पुलिस के अनुसार परिजात बिल्ंिडग के पास रहने वाले विजय राजपूत की बेटी स्मृति का विवाह दो साल पहले जासूजा सिटी के पास रहने वाले सनी राजपूत के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही सनी और उसकी मां मीना, बहू पर 2 लाख रुपए मायके से मांगने के लिए दबाव बनाते थे। मना करने पर उसे तरह-तरह की यातनाएं देते थे। स्मृति ने जब प्रताडऩा की बात अपने परिवारवालों को दी तो उन्होंने 40 हजार रूपये दिए। इसके बाद कुछ दिनो तंक ठीक रखने के बाद पुन: रूपयों की मांग कर स्मृ़ति को प्रताडित करने लगे। अप्रैल 2017 में सनी ने स्मृति को मायके में छोड दिया। एक लाख रुपए देने पर ही स्मृति को साथ रखने की बात कही। इस बार स्मृति की मां और बड़ी बहन ने मिलकर सनी को 60 हजार रुपए दिए। इसके बाद सनी ने स्मिता को अपने साथ ले गया। लेकिन फिर कुछ दिनों बाद पैसे की मांग करते हुए मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर स्मृति ने 1 मई को जासूजा सिटी स्थित अपनी ससुराल में फांसी लगा ली।

बड़ी बहन ने जाकर देखा तो...
पुलिस के अनुसार स्मृति से कई दिनों से फोन पर बातचीत नहीं होने से परेशान उसकी बड़ी बहन प्रियंका 1 मई को दोपहर 12 बजे के करीब अपनी सहेली के साथ छोटी बहन स्मित की सुसराल पहुंची। वह प्रथम तल पर बहन के कमरे में गई तो कमरा बाहर से बंद था। उसने दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो उसकी बहन स्मिता सिलिंग पंखे के हुक में साडी से गले मे फांसी लगाकर लटकी हुई थी। उसने अपनी सहेली के साथ स्मिता को फांसी के फंदे से उतारा। लेकिन बहन की मृत्यु हो चुकी थी। शव के नाक और मुंह में चीटियां रेंग रही थी।

सास है नर्स, पति का है होटल
सूत्रों के अनुसार मृतका की सास मीना मेडिकल अस्पताल में नर्स है। उसका पति धनवंतरि थानांतर्गत ही होटल चलाता है। पुलिस के अनुसार शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतका की मौत की वजह फांसी लगाने से होने के कारण बताई गई है। पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर मृतका के पति सनी और सास मीना के विरुद्ध धारा 304बी, 34 भादवि एवं 3, 4 दहेज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Story Loader