23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

social world ने ऐसे बढ़ाया बच्चों का हौसला

सोशल वल्र्ड में शेयर हो रही बच्चों की गुड परफॉर्मेंस

2 min read
Google source verification
facebook data sharing latest news

facebook data sharing latest news

जबलपुर. बच्चों के होम एग्जाम के नतीजे स्कूल प्रबंधन घोषित करने में जुट गया है। बच्चों की मार्कशीट देखकर कहीं पर पैरेंट्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं तो कहीं पर उम्मीद से कम परफॉर्मेंस की निराशा भी है। आजकल सिटी सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अच्छे माक्र्स लाने के लिए एप्रीसिएशन का नया तरीका दिखाई दे रहा है। अब बच्चों की परफॉर्मेंस को सोशल साइट्स पर पोस्ट कर रहे हैं और खूब लाइक्स और कमेंट पा रहे हैं।

फेसबुक, इंस्टाग्राम में शेयर

अपने बच्चों के साल भर की करिकुलर एक्टिविटी और परफॉर्मेंस को फेसबुक, इंस्टाग्राम में शेयर कर रहे हैं, जिससे उन्हे कमेन्ट बॉक्स में अपने मित्रों, रिश्तेदारो और फॉलोअर्स से फीडबैक मिल रहा है। इसे वे लाइफ में फॉलो करने के साथ-साथ अच्छा महसूस कर रहे हैं और बच्चे का भी मोटिवेशन भी बढ़ रहा है।


खुशी मिलती है
दरअसल पढ़ाइ या परीक्षा सिर्फ बच्चों की ही नहीं रह गयी हे। आजकल स्कूलों का सिस्टम पूरी तरह बदल गया है। बच्चों के साथ अभिभावकों को भी इसमें पूरी तरह इन्वाल्व होना पड़ता है। वे भी बच्चों जैसे ही इसमें लगातार मेहनत करते हैं। अभिभावक अभिषेक यादव इस ट्रेंड पर जमकर खुशी जाहिर करते हैं। वे कहते हैं कि बच्चों के साथ-साथ पैरेन्ट्स भी साल भर मेहनत करते हैं। जिसे हम फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स में अपलोड कर अपनी खुशी का इजहार करते हैं।


मिला नया प्लेटफॉर्म
अन्य अभिभावक भी इसी तरह की बात कह रहे हैं। अभिभावक दीपशिखा के मुताबिक बच्चों के साथ ही किसी भी माता-पिता के लिए रिजल्ट का दिन वेरी-वेरी स्पेशल होता है,। यही वो एक दिन है जिसमें बच्चे, टीचर्स, पेरेंट्स की साल भर की मेहनत छिपी होती है। जब पाजीटिव प्रोगे्रस रिपोर्ट मिलती है, तो खुशी तो होती है। ऐसा लगता है कि मानो हमें बड़ा पुरुस्कार मिल गया हो, हमारी मेहनत सफल हुई।