25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

black money: कागज की ऐसी स्केनिंग में करोड़ों की कमाई !

मार्केट में १०० व ५० रुपए के नोट पकड़े जाने का मामला, स्केनिंग कर मार्केट में नोट भेजनेवाला पकड़ाया

2 min read
Google source verification
fake notes business is running fast in jabalpur

fake notes business is running fast in jabalpur

जबलपुर। संस्कारधानी में नकली नोटों का कारोबार जमकर चल रहा है। नकली नोटों के साथ शुक्रवार को पकड़ा गया आरोपित राजेश से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है कि अच्छे कागज का महंगी मशीनों से स्केनिंग कर नोट बनाए जा रहे हैं। इन नोटों को अच्छे-खासे कमीशन पर बाजार में चलाया जा रहा है। आरोपी राजेश भी बाजार में ये नोट चलाता था। इसके बदले में उसे रांझी मस्ताना चौक निवासी मास्टर माइंड ५० से ६० प्रतिशत कमीशन देता था। आरोपित ने गिरोह के मास्टर माइंड के नाम का खुलासा किया, तो केंट पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला।


हजारों के नोट जब्त
बिलहरी स्थित पाठक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को रांझी अंबेडकर वार्ड निवासी राजेश महोबिया ने ५० रुपए का पेट्रोल भरवाया और बिना रुपए दिए भाग निकला। पेट्रोल पम्प कर्मी चांदमारी तलैया निवासी राकेश मिश्रा के कहने पर आरक्षक देवेन्द्र ने उसका पीछा कर पेंटीनाका के पास पकड़ा। उसके पास से १०० व ५० रुपए के नकली नोट मिले। इसके बाद उसे केंट पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने राजेश के बयानों के आधार पर दो और आरोपितों को हिरासत में लिया है। दोनों इस गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने मस्ताना चौक निवासी संदेही के घर पर छापा मारा तो वहां से बड़ी मात्रा में ५० और १०० रुपए के नकली नोट मिले। पुलिस ने कुछ कागज भी जब्त किए, जिन पर नोटों को स्केन किया जाता था।


संदेही से मिलेगी अहम सूचना
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अच्छी कम्पनी की स्केनिंग व प्रिंटिंग मशीन से नकली नोट बनाए जाते थे। पिछले साल भी नोटबंदी के बाद खमरिया पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। वह एक हजार व दो हजार रुपए के नकली नोटों को स्केन करने के बाद प्रिंट निकाल कर बाजार में चलाता था। केंट के थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक मामले में एक संदेही की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद अहम खुलासे हो सकते है। जांच जारी है।