
देखें वीडियो
जबलपुर। म्यूजिक मेरे नस-नस में हैं, मेरे जींस में है। यहां तक की अपने लिबाज शॉट्स और जैकेट में भी म्यूजिक को महसूस करता हूं। यदि आज म्यूजिक से अलग होता तो लाइफ में फेल हो गया था, क्योंकि म्यूजिक से बेहतर और कुछ नहीं कर पाता। यह कहते हुए सिंगर, रैपर, म्यूजिक डायरेक्टर मिलिंद गाबा बड़े ही नॉटी अंदाज में पत्रिका से रूबरू हुए। विशेष इंटरव्यू में उन्होंने अपने म्यूजिक कॅरियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को शेयर किया। मिलिंद ने बताया कि पिता जतिंदर पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर रहे। यही वजह है कि बचपन में खिलौनों से खेलने की बजाय वे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स से खेलते थे। बस तब से म्यूजिक का शौक लगा और तय कर लिया कि इसी क्षेत्र में नाम कमाएंगे।
about-
अब इंतजार नहीं, टैलेंट को मोबाइल और यूट्यूब अकाउंट की जरूरत
शहर पहुंचे सिंगर-रैपर मिलिंद गाबा से बातचीत
मिलिंद ने कहा कि सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल लोगों को अच्छा प्लेटफॉर्म दे रहे हैं। एक समय हुआ करता था जब आर्टिस्ट को किसी कंपनी के पास जाना पड़ता था, गाना सुनाना पड़ता था। महीनों इंतजार होता था। आज टैलेंट को किसी की जरूरत नहीं है। केवल मोबाइल और यूट्यूब पर अकाउंट होना चाहिए। आपका टैलेंट खुद ब खुद लोगों तक पहुंचेगा।
आर्टिस्ट में धैर्य होना चाहिए- आर्टिस्ट में शुरुआती दौर में पेशेंस नहीं होता। वह ओवरनाइट सक्सेस चाहता है। ओवरनाइट सक्सेस पाने में बहुत सारी नाइट्स लगती हैं। इंडस्ट्री में लोग पीछे करने की कोशिश करते हैं। चढ़ते हुए सूरज को सब खींचते हैं, लेकिन चढ़े हुए सूरज को सब सलाम करते हैं। मुझे भी कुछ लोगों ने खींचा, लेकिन अपने काम पर भरोसे के बूते आगे बढ़ रहा हूं।
मेरे गानों पर नाचे बॉलीवुड के सितारे- गाबा ने बताया कि २०१४ में वैलकम बैक के लिए गाना बनाया। अनिल कपूर , जॉन अब्राहम और डायरेक्टर से मिलने से पिछली रात को ही गाना बनाया था। जब वो ट्रैक बजा तो बॉलीवुड के लेजेंड्री उनके गाने पर नाच रहे थे। वो पल उनके लिए बड़ी इंस्पीरेशन बना। आने वाले दिनों में कलेश सॉन्ग आ रहा है। यह फनी रोमेंटिक वीडियो स्टोरी है। इस सॉन्ग में पहली बार मीका रैप कर रहे हैं। मैं तेरा हो जाऊंगा... सॉन्ग आ रहा है।
आमिर खान से इंस्पायर हैं- वीडियो में एक्टिंग का छोटा-छोटा पार्ट होता है। वे बचपन से आमिर खान के फैन रहे हैं। स्टूपिड-७ में एक्टिंग की थी और उन्होंने आमिर खान को कॉपी किया है। मिलिंद बताते हैं कि एक्टिंग उन्हें पसंद है और वे इसे म्यूजिक के साथ लेकर चलना चाहते हैं।
Published on:
04 Jun 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
