
famous engineering works of india
जबलपुर. निगम की इंजीनियरिंग के पोल एक के बाद एक शहर का चैन छीन रहे हैं। कहीं विकास के नाम पर बेतरतीब निर्माण चल रहा, तो कहीं एेसे प्रयोग हो रहे हैं, जो किसी के पल्ले नहीं पड़ रहे। समतल जमीन पर एलएंडटी नाला बनाने का कारनामा कर चुके निगम के अफसर जगह-जगह मनमाने तरीके से काम करा रहे हैं। इससे लोगों को गुजरना तो दुश्वार हो ही रहा है, खतरों का सामना भी करना पड़ रहा है। अनाप-शनाप फैसलों के कारण पैसों की बर्बादी अलग हो रही है।
कैसे निकलेगी नाली- ग्वारीघाट रोड पर नर्मदा नगर के सामने मुख्य मार्ग पर नाली का निर्माण कराया जा रहा है। यहां नाली की राह में सीवर लाइन का चेम्बर आ गया है। चेम्बर के दोनों ओर नाली बनकर तैयार है। बिना प्लानिंग के कराए जा रहे काम के कारण अब निगम के इंजीनियर को यह नहीं सूझ रहा कि काम कैसे पूरा हो। नाली के लिए सीवर चेम्बर हटाना पड़ेगा। यदि बनी हुई नाली को घुमाया जाता है ते पानी की निकासी बाधित होगी।
ये सड़क कब बनेगी- मदन महल थाने से गेट नम्बर-२ की सड़क का जर्जर हिस्से की मरम्मत का इंतजार दो साल से है। सीवर लाइन का काम कराने के बाद सड़क को कई जगह एेसे ही छोड़ दिया गया है। यहां कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसके बावजूद निगम प्रशासन व नगर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। शिकायत करने पर स्मार्ट रोड बनाने की बात कहकर जिम्मेदारी से किनारा कर लिया जाता है।
छोटी लाइन चौराहा बना प्रयोगशाला
छोटी लाइन चौराहे को प्रयोगशाला बना दिया गया है। यहां २५ महीने से चौराहे का विकास हो रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। पांच महीने से चौराहे पर बनाई जा रही रोटरी का काम बंद कर दिया गया है। रोटरी को पूरा करने के बजाय चौराहे पर प्रयोग का सिलसिला अब भी जारी है। महापौर ने चौराहे के लोकार्पण की तिथि २० अप्रैल निर्धारित कर दी है। इसके बावजूद काम में तेजी नहीं आई है।
ये भी गजब नमूने
- नर्मदा नगर के सामने नाली निर्माण की राह में आया सीवर चेम्बर
- 25 महीने से छोटी लाइन चौराहे पर हो रहा प्रयोग
- 02 साल से मदनमहल-गेट नंबर दो रोड को निर्माण का इंतजार
- डेढ़ साल से मॉडल रोड-एमएलबी मार्ग पर चलना दुश्वार
- गौतम मढि़या-आनंद कुंज रोड का अधूरा हिस्सा हुआ खतरनाक
- एनएमटी के नाम पर खतरनाक कर दी कटंगा-बंदरिया तिराहा रोड
Published on:
01 Apr 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
