युसूफ ने इस मौके पर कला छात्रों को कला की बारीकियां तो बतार्इं ही, अपने चित्रों और काम करने के तरीकों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में प्राचार्य सीमा डेकाटे, बृजमोहन आर्य, दुर्गेश बिरथरे सहित कला छात्रों की मौजूदगी रही। इस दौरान स्टूडेंट्स ने युसूफ से कई सवाल भी पूछे। संस्थान में यह वर्कशाप दो दिन तक चलेगी।