10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Film dialogue – आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं ये फिल्मी डायलॉग

मनोरंजन के साथ जीवन से जुड़ी बातें भी कह जाती हैं फिल्में और उनके डायलॉग जबलपुर। बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है… कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो, कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मारकर आएगी… ये केवल फिल्मी डायलॉग नहीं है, बल्कि जीवन की सच्चाई बयां करते […]

2 min read
Google source verification

image

Lali Kosta

Apr 14, 2016

Film dialogue - entertainment with motivation and

Film dialogue - entertainment with motivation and courage

मनोरंजन के साथ जीवन से जुड़ी बातें भी कह जाती हैं फिल्में और उनके डायलॉग
जबलपुर। बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है... कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो, कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मारकर आएगी... ये केवल फिल्मी डायलॉग नहीं है, बल्कि जीवन की सच्चाई बयां करते हुए वे शब्द हैं जो हमें निराशा के दौर में भी हिम्मत नहीं हारने देंगे।
लोग अक्सर फिल्में मनोरंजन की दृष्टि से ही देखा करते हैं, किंतु यह सच है कि कई फिल्में और उनके डायलॉग हमें निरंतर आगे बढऩे की हिम्मत देते हैं। दर्जनों ऐसी सुपरहिट फिल्में हैं जिनमें कलाकारों द्वारा बोले गए डायलॉग लोगों को प्रेरित करने के लिए काफी हैं। आइए जानते हैं फिल्मों के 12 ऐसे डायलॉग जो आपको कहीं हिम्मत नहीं हारने देंगे और सफलता पाने का जज्बा हमेशा जगाए रखेंगे।

aamir-khan-1460608308.jpg" border="0" title="Film dialogue - entertainment with motivation and courage" alt="Film dialogue - entertainment with motivation and " align="center" margin-left="10" margin-right="10">

3 Idiots:
कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो , कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मार कर आएगी.

Dhoom 3:
जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखाने का.

Badmaash Company:
बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है.

Yeh Jawaani Hai Deewani:
मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं....बस रुकना नहीं चाहता .

Sarkar:
नजदीकी फायदा देखने से पहले दूर का नुकसान सोचना चाहिए.

Namastey London:
जब तक हार नहीं होती ना....तब तक आदमी जीता हुआ रहता है.

Film dialogue - entertainment with motivation and

Chak De! India:
वार करना है तो सामने वाले के गोल पर नहीं, सामने वाले के दिमाग पर करो..गोल खुद ब खुद हो जाएगा.

Mary Kom:
कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए.

Jannat:

ये भी पढ़ें

image
जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है.

Happy New Year:
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं विनर और लूजर...लेकिन जिंदगी हर लूजर को एक मौका जरूर देती है जिसमें वह विनर बन सकता है..

Om shanti Om:

संबंधित खबरें

अगर किसी चीज को दिल चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती हैं।

once upon time in Mumbai:
रास्ते की परवाह करुंगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी

ये भी पढ़ें

image