जबलपुर। बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है... कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो, कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मारकर आएगी... ये केवल फिल्मी डायलॉग नहीं है, बल्कि जीवन की सच्चाई बयां करते हुए वे शब्द हैं जो हमें निराशा के दौर में भी हिम्मत नहीं हारने देंगे।