2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमाल है- ये फ्लैक्स-बैनर-पोस्टर्स घटाते हैं कारोबार

विज्ञापन के ये सबसे अच्छे माध्यम

2 min read
Google source verification
Flex-banner-posters reduce business

Flex-banner-posters reduce business

जबलपुर. बैनर-पोस्टर्स-फ्लैक्स आदि व्यापार बढ़ाने के लिए लगाए जाते हैं पर इन दिनों इनका उल्टा असर हो रहा है। विज्ञापन के ये सबसे अच्छे माध्यम हैं पर इन दिनों इनके कारण कारोबार बढऩे की बजाए घट रहा है। इतना ही नहीं बिजली खम्भों के पास लगे बैनर-पोस्टर्स तो बिजली लाइनों के खतरा बनते जा रहे हैं। तेज हवा या आंधी चलने पर ये बिजली के तारों में फंस जाते हैं, जिससे आपूर्ति बाधित होती है। बिजली अधिकारियों ने कई बार नगर निगम समेत अन्य विभागों को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। शुक्रवार शाम को तेज हवा चलने से कई स्थानों पर लगे फ्लैक्स और बैनर फट कर तारों में फंस गए।


आग लगने का भी खतरा- बिजली लाइन में पोस्टर और बैनर के फंसने से आग लगने का अंदेशा रहता है। पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। बिजली विभाग के अधिकारी भी इस समस्या से परेशान हो रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार बैनर फ्लैक्स, बैनर और पोस्टर तेज हवा से फटकर विद्युत लाइन में फंस जाते हैं। इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है। हादसे की भी आशंका भी बनी रहती है।


केस : ०१
कहां : नौदरा ब्रिज
क्या : फ्लैक्स फटकर बिजली लाइन में फंस गया। पूरे इलाके में ब्लैक आउट हो गया। इससे एक घंटे तक तीन हजार उपभोक्ता परेशान रहे।
केस : ०२
कहां : ग्वारीघाट
क्या : तेज आंधी से बिजली लाइन के बगल में लगा फ्लेक्स फटकर तारों से फंस गया। शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी ने लोगों में दहशत फैला दी।
केस : ०३
कहां:- तैयब अली चौक
क्या : प्रतिष्ठान पर लगी हरे रंग की नेट तेज हवा में उडक़र बिजली लाइन में फंस गई। नेट में आग लगने से बिजली गुल हो गई।


यहां ज्यादा परेशानी
यहां ज्यादा परेशानी तीन पत्ती चौक, रसल चौक, मॉडल रोड, ग्वारीघाट रोड, सदर रोड, घमापुर-रांझी रोड।
आंधी के समय पहुंचीं शिकायतें : ५० प्रतिदिन
सामान्य दिनों में आने वाली शिकायतें : ५ से ७

सिटी के एसई आइके त्रिपाठी बताते हैं कि फ्लैक्स, बैनर और पोस्टर तेज हवा से फटकर विद्युत लाइन में फंस जाते हैं। इससे बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है। हादसे की भी आशंका भी बनी रहती है।