19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flight : मुंबई तो शुरू हुई नहीं उल्टा हैदराबाद उड़ान बंद हो गई, फ्लायर्स परेशान

Flight : मुंबई तो शुरू हुई नहीं उल्टा हैदराबाद उड़ान बंद हो गई, फ्लायर्स परेशान

2 min read
Google source verification
Mumbai flight

Mumbai flight

जबलपुर . जबलपुर से लगातार लाइट को कम किया जा रहा है। स्पाइस की हैदराबाद-जबलपुर-हैदराबाद उड़ान को 16 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। 17 मई से यह उड़ान फिर शुरू होगी। एकाएक लाइट के रद्द होने से लायर्स में आक्रोश है। लायर्स का कहना है कि विमान कपनियां जबलपुर से नई उड़ानें तो शुरू नहीं कर रहीं, उल्टा जो उड़ानें यहां से संचालित हो रही हैं, उन्हें भी धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट का विमान सुबह सात बजकर 25 मिनट पर जबलपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरता था, और सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर हैदराबाद पहुंचता था। वहीं शाम चार बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद से उड़ान भरकर शाम सात बजकर 10 मिनट पर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचता था। एकाएक इस विमान को पांच दिन के लिए बंद किया जाना लायर्स के गले नहीं उतर रहा है। कंपनी ने इसका कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया है।अब तक हैदराबाद आने और जाने के लिए स्पाइस के अलावा इंडिगो की भी लाइट थी। अब इस रूट पर यात्रा करने वालों को अधिक फेयर चुकाना पड़ेगा।

पहले बंद की मुंबई उड़ान

इस साल मार्च में स्पाइस जेट ने मुंबई-जबलपुर-मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की थी। साप्ताहिक उड़ान प्रत्येक शनिवार को आती-जाती थी। लेकिन विमान कपनी ने अप्रेल में इसका शेड्यूल जारी नहीं किया और फिर एकाएक यह उड़ान भी बंद कर दी। इसके बाद से लगातार इस उड़ान को फिर से शुरू किए जाने की मांग उठ रही है।

पिछले साल भी बंद हुईं कई लाइट्स

स्पाइस जेट द्वारा सभी रूटों पर बोमबार्डियर विमानों का संचालन किया जाता था। दो फरवरी 2023 को सभी बोमबार्डियर विमानों को हटाकर सभी रूटों पर स्पाइस जेट ने बोइंग विमान शुरू कर दिए थे। यह विमान रोजाना दो से तीन रूटों पर उड़ान भरते थे, लेकिन एक माह में ही कपनी का दम फूल गया और बोइंग विमानों की उड़ानें दो मार्च 2023 से एकाएक रद्द कर दी गई। पहले तो यह कहा गया थ कि 15 दिनों के भीतर उड़ाने फिर शुरू की जाएंगी, लेकिन इसके बाद स्पाइस ने लाइट्स शुरू नहीं की। धीरे-धीरे स्पाइस ने डुमना एयरपोर्ट से अपना पूरा सेटअप भी समेट लिया था।