28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Former MLA:पूर्व विधायक शबनम मौसी के साथ मारपीट

Former MLA:भेड़ाघाट पंचकोसीय परिक्रमा में आई थी शामिल होने, भेड़ाघाट थाने में दी शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification
Shabnam Mausi

Shabnam Mausi

जबलपुर. शहडोल जिले के सोहागपुर की पूर्व विधायक किन्नर शबनम मौसी के साथ मंगलवार को जबलपुर के भेड़ाघाट में मारपीट होने का मामला सामने आया। शबनम मौसी (Shabnam Mousi) ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट के साथ गर्म भोजन चेहरे पर फेंका गया। फिर जबरन वाहन में बिठाकर लकडग़ंज लाया गया। उन्होंने कहा कि भेड़ाघाट टीआई से बात हुई है। बुधवार को शिकायत दर्ज कराने के लिए बुलाया है।
देश की पहली और इकलौती किन्नर विधायक
वर्ष 1998 में देश की पहली किन्नर विधायक बनी 65 वर्षीय शबनम मौसी ने बताया कि उन्हें नर्मदा पंचकोसीय यात्रा के सिलसिले में बुलाया गया था। वह यहां 10 नवम्बर को ही आ गई थीं। मंगलवार सुबह पांच बजे हरेकृष्ण आश्रम गई। वहां 11 बजे मंच पर भी बिठाया गया। इसके बाद वे भोजन करने गईं, तो वहां मट्टू हाजी व अन्य लोगों ने पहले कहासुनी की और फिर बोतल फेंक कर मारा। विरोध करने पर हाथापाई की।
रास्ते में जबरन वैन में बिठाकर लकडग़ंज ले गए
वे थाने शिकायत करने जा रही थीं, तो रास्ते में जबरन वैन में बिठाकर लकडग़ंज ले गए। वहां एक कमरे में बंधक तक बनाकर रखा। शहर छोडऩे की धमकी दी गई। इस मामले में किन्नर समाज की मुखिया हीराबाई ने कहा कि कुछ कहासुनी पर आपसी विवाद हुआ था। हमारे बच्चों ने माफी मांग ली थी। उन्होंने भी माफ कर दिया था। मेरा तो यही कहना है कि आपसी विवाद प्यार-मोहब्बत से बैठकर सुलझाना चाहिए।
वर्जन-
पूर्व विधायक शबनम मौसी की तरफ से फोन पर कॉल कर विवाद की सूचना दी गई है। बुधवार को उन्हें थाने शिकायत दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।
आसिफ इकबाल, टीआई, भेड़ाघाट