
kachra jabalpur
यह है स्थिति
-450 टन के लगभग कचरा निकलता है रोजाना
-550 टन कचरा औसतन निकला पंद्रह दिन में
-100 टन कचरा रोजाना ज्यादा निकला औसत से
-211 वाहन डोर टू डोर में लगे हैं
-70 वाहन निगम के लगे हैं, शिल्ट उठाने में
जबलपुर। दीपावली पर घरों में सफाई हुई तो जबलपुर शहर में खूब कचरा निकला। दो सौ से ज्यादा वाहन कचरा उठाने में लगे थे। जिनमें से बड़ी संख्या में वाहनों ने दिन में कई फे रे लगाए। नगर में रोजाना औसतन साढ़े पांच सौ टन के लगभग कचरा निकला, जो सामान्य के मुकाबले सौ टन ज्यादा है। कचरा ज्यादा मिलने के कारण कठौंदा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी पूरी क्षमता से चला। इस दौरान प्लांट में पूरी क्षमता से बिजली बनी।
11.5 मेगावॉट बिजली का रोजाना उत्पादन
कठौंदा प्लांट से रोजाना साढ़े ग्यारह मेगावॉट बिजली का उत्पादन हुआ। जबकि, सामान्य दिनों में प्लांट में 8 से 9 मेगावॉट ही बिजली बनती है। प्लांट को पूरी क्षमता से चलाने के लिए रोजाना साढ़े सात सौ टन कचरा की आवश्यकता होती है। त्योहार में ज्यादा कचरा निकलने को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने सघन रिहायशी इलाकों, बाजारों के आसपास कचरा वाले वाहनों के फे रे बढ़ा दिए थे। सुबह से दोपहर 2 बजे के बीच वाहन दो-तीन फे रे तक लगा रहे थे।
Published on:
16 Nov 2020 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
