
General election 2024
जबलपुर। विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर होटल कल्चुरी में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप का शुभारम्भ हुआ । एक दिन की इस वर्कशॉप में प्रदेश के चार संभागों के 21 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व ईव्हीएम सुपरवाईजर शामिल हो रहे हैं। वर्कशॉप का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य एवं महत्ता पर प्रकाश डाला ।
चार संभागों के 21 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल.
वर्कशाप में भारत निर्वाचन आयोग के ईव्हीएम डायरेक्टर एस सुंदर राजन ने इव्हीएम एवं व्हीव्ही पेट मशीनों की टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव सिक्योरिटी पर पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया । निर्वाचन आयोग के अपर सचिव ओपी साहनी, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ललित मित्तल एवं सतीश कुमार तथा प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला भी वर्कशॉप में मौजूद हैं। निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षकों द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्ही पेट मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप में हैण्डस-ऑन ट्रेनिंग भी दी जायेगी।
एफएलसी वर्कशाप में जिन 21 जिलो के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा ईव्हीएम सुपरवाईजर शामिल होंगे, उनमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ, निवाडी, पन्ना एवं दमोह जिले शामिल हैं ।
Published on:
18 May 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
