30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर मिलेगा दोस्ती का सर्टिफिकेट

मार्केट अपडेट- मार्केट में फ्रेंडशिप डे को लेकर मिल रहे कई गिफ्ट्स

less than 1 minute read
Google source verification

जबलपुर

image

Neha Sen

Aug 03, 2022

04_plus_gift.jpg

जबलपुर. अगस्त के पहला संडे दोस्तों के नाम रहता है। इस साल फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त को है। ऐसे में अपने खास दोस्तों को स्पेशल फील करवाने और गिफ्ट्स देने के लिए मार्केट तैयार है। मार्केट में कई तरह के गिफ्ट सज चुके हैं। जिसमें फ्रेंडशिप बेल्ट से लेकर फ्रेंडशिप सर्टिफिकेट मिल रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन शॉपिंग भी की जा रही है, ताकि फ्रेंडशिप डे तक गिफ्ट्स डिलीवर हो सकें।

फ्रेंडशिप बेल्ट मोस्ट डिमांडिंगफ्रेंड्स के बीच फ्रेंडशिप बैंड का क्रेज सबसे पुराना है। दिनों-दिन अब इसका क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। लेदर, क्लॉथ मैटेरियल, रबर मैटेरियल में तरह-तरह के फ्रेंडशिप बैंड आ रहे हैं। फ्रेंडशिप बैंड की कीमत सिटी मार्केट में 10 रुपए से शुरू होकर 500 रुपए तक की रेंज में मिल रहे हैं। इसका ट्रेंड सबसे ज्यादा स्कूल और कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के बीच देखने को मिल रहा है।

ऑनलाइन हो रही पर्चेजिंगफ्रेंडशिप डे को लेकर ऑनलाइन भी कई वैरायटीज मिल रहीं हैं। अब बेल्ट के साथ लोग अपने दोस्तों को ड्रेसेज भी गिफ्ट करते हैं। दोस्ती को हमेशा यादगार बनाने के लिए फोटो फ्रेम और फोटो कोलाज फ्रेम खास है। फ्रेंडशिप फोटोफ्रेम मार्केट में खास हैं।

ये गिफ्ट भी हैं खास- फ्रेंडशिप सर्टिफिकेट

- वॉलेट

- ड्रेसेज- वॉलेट और बेल्ट कॉम्बो

- पर्स एंड वॉलेट- आर्टिफिशियल ज्वैलरी

- की-रिंग

- स्पेशल मैसेज कप

- कोटेशन मगपरफ्यूम एंड क्रिस्टल आइटम्स

गिफ्ट शॉप पर इन दिनों सिटी यंगस्टर्स की भीड़ सबसे ज्यादा नजर आ रही है। इसमें यंगस्टर्स बेल्ट के अलावा, शो पीस, स्टेशनरी सामान जैसे डायरी, पैनसेट, पर्ल सेट, फोटो फ्रेम, क्रिस्टल आइटम्स, परफ्यूम आदि की खूब बिक्री हो रही है। इसके साथ ही पर्ल सेट, परफ्यूम, क्रिस्टल आइटम्स, रिस्ट वॉच, कपल स्टेच्यू आदि खरीद जा रहे हैं।