
नागालैंड की एक युवती को अश्लील वीडियो भेजने और सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में मंगलवार को नागालैंड पुलिस ने जबलपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। तीन सदस्यीय दल पाटन थाने पहुंचा था। कुछ दिन पहले शहर के सरकारी गर्ल्स कॉलेज में लड़कियों को अश्लील वीडियो और फोटोज भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला भी सामने आया था। फिलहाल, युवक के खिलाफ यौन उत्पीड़न सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्रम सिंह सरकारी आइटीआई में पढ़ रहा है। कुछ माह पहले दोनों की सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। वीडियो कॉल से उनमें बातचीत होती थी। युवती ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो युवक को भेजे थे। जिसके बाद युवती के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए।
नागालैंड पुलिस दल ने पाटन पुलिस को बताया कि युवती को जब उसके वीडियो वायरल होने की जानकारी लगी तो उसने नगालैंड के स्टेट साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी। युवती के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह से की चैटिंग की भी जांच की।
आरोपी युवक घटर में छिपा हुआ था। मंगलवार को उसे हिरासत में लिया गया। नागालैंड पुलिस उसे ले गई है। वहां पूछताछ की जाएगी। नागालैंड पुलिस में पदस्थ डीएसपी लाइका एम अचूमी ने बताया कि युवती की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।
Updated on:
29 Oct 2024 12:50 pm
Published on:
25 Sept 2024 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
