10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

govt. Job 2024-25: बिजली कम्पनियों में 2573 पदों पर भर्ती, 24 से शुरू होगी प्रक्रिया

पॉवर जेनरेशन, ट्रांसमिशन, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती होगी।बिजली कंपनी में लंबे समय से नियुक्तियों की मांग की जा रही थी। आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Job Alert

CG Job Alert

govt. Job 2024-25: लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिजली कंपनियों में 2573 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती की प्रक्रिया के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। पॉवर जेनरेशन, ट्रांसमिशन, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती होगी।बिजली कंपनी में लंबे समय से नियुक्तियों की मांग की जा रही थी। आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होगी।

govt. Job 2024-25: सरकारी बिजली कंपनियों में मिलेगा रोजगार का मौका

govt. Job 2024-25: मेडिकल क्षेत्र में भी मिलेगा फायदा

करीब एक दशक बाद पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने पद सृजित किए हैं। इनमें तकनीकी पदों से लेकर पैरामेडिकल के करीब 881 पद हैं। इनमें नर्सिंग, रेडियोलॉजी, लैब टेक्नोलॉजी और अन्य चिकित्सा सहायक कोर्स के युवाओं को फायदा होगा।

govt. Job 2024-25: ये पद शामिल

कार्यालय सहायक श्रेणी 3, सुरक्षा उप निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (संयंत्र) इलेक्ट्रॉनिक, कनिष्ठ अभियंता, सहायक प्रबंधक (सिविल), कनिष्ठ अभियंता, सहायक प्रबंधक, सहायक विधि अधिकारी, विधि सहायक, भंडार सहायक, कनिष्ठ शीघ्र लेखक, एएनएम, ड्रेसर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, ईईजी टेक्नीशियन, अग्निशामक, आदि पद शामिल हैं।