
GST Raid :मध्य प्रदेश में जीएसटी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि लोहा कारोबारी के ठिकानों पर जीएसटी टीम द्वारा दबिश दी गई है। जानकारी ये भी है कि, टीम ने एक साथ एमपी के जबलपुर, छिंदवाड़ा और कटनी जिले में स्थित कारोबारी के ठिकानों पर छापामारी की है। फिलहाल, जांच दल ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की जांच कर रहें हैं। जांच पूरी होने के बाद ही मामले के संबंध में खुलासा हो सकेगा।
बुधवार सुबह स्टेट जीएसटी की टीम ने लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। एक साथ जबलपुर, छिंदवाड़ा और कटनी में छापा मारा है। भेड़ाघाट स्थित ग्लोबल स्टील और राइट टाउन में गोल्डविन इस्पात, छिंदवाड़ा के केजीएन इंटरप्राइजेज और तीरथ राज एंटरप्राइजेज पर छापा पड़ा।
वहीं, कटनी जिले में बोगस फर्म के नाम पर कारोबार उजागर हुआ है। प्रारंभिक जांच में जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। फिलहाल, जीएसटी की टीम सभी प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। छापे वाले जगहों पर स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। माना जा रहा है कि मामले की जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।
Published on:
26 Mar 2025 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
