आसाराम बापू चार साल पहले साल 2013 जनवरी में जबलपुर आए थे, जहां उन्होंने अपनी दो दिवसीय प्रवचन सभा में महिलाओं व डॉक्टरों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया था। आसाराम बापू ने अपने प्रवचन में कहा था कि मनचली महिलाएं शादी के बाद भी आजादी के नाम पर धारा 498ए का दुरुपयोग करती हैं। वे मनचली होती हैं, इसलिए पूरे परिवार को फंसा देती हैं। वहीं डॉक्टरों को ....मी तक कह डाला था। जिसके बाद पूरे शहर में उनका विरोध होने लगा था। डॉक्टरों ने तो उनका पुतला तक जला दिया था। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ, लेकिन उनके बयानों की चर्चा कई महीने तक शहर में होती रही।