28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cheated:हैकर ने पड़ोसी बन डॉक्टर से 82 हजार रुपए ठगे

-स्टेट सायबर सेल में पीडि़त डॉक्टर ने दर्ज कराई शिकायत, फेसबुक मैसेंजर से भेजा था मदद का मैसेज

less than 1 minute read
Google source verification
Friend cheated Rs 20.25 lakh in sand business partner

Friend cheated Rs 20.25 lakh in sand business partner

जबलपुर। लॉकडाउन में सायबर हैकरों ने विजय नगर निवासी एक चिकित्सक को 82 हजार रुपए की चपत लगा दी। सायबर हैकरों ने चिकित्सक के महिला पड़ोसी का फेसबुक मैसेंजर हैक कर मैसेज भेजे। मैसेज में परेशानी बताते हुए अर्जेंट में 82 हजार रुपए की मांग की गई थी। डॉक्टर ने पैसे भेजने के बाद पड़ोसी से बात कर परेशानी पूछी, तब ठगे जाने का अहसास हुआ। मामले में स्टेट सायबर सेल में शिकायत दी है।
तीन मई को भेजे थे मैसेज-
जानकारी के अनुसार विजय नगर शम्भूश्री अपार्टमेंट में रहने वाले डॉक्टर एसके विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि तीन मई को सुबह 11 से 12 बजे के बीच में पड़ोसी कामना यादव के फेसबुक मैसेंजर से पैसों की मांग की गई। उन्होंने चैट के माध्यम से कैश देने की बात कही। इस पर मैसेज के जरिए एक खाता नम्बर दिया गया। उसमें पेटीएम के माध्यम से पैसे डालने का निवेदन किया गया।
फोन-पे के माध्यम से पैसे किए ट्रांसफर-
इसके बाद फोन-पे के दो नम्बर दिए गए। पड़ोसी को परेशानी में समझ उसने फोन-पे के माध्यम से कई किश्तों में 82 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके कुछ देर बाद कामना यादव से पैसे मिलने की पुष्टि के लिए कॉल किया तब पता चला कि उनके द्वारा कोई मैसेज नहीं किया गया। स्टेट सायबर सेल ने मामले को जांच में लिया है।