
Handloom garments
Handloom garments :हरकरघा परिधान इन दिनों हर किसी की पसंद में टॉप क्लास में है। महेश्वरी, चंदेरी, सिल्क और अन्य फैब्रिक से बने परिधानों में साड़ी ही नहीं, बल्कि सूट, दुपट्टे और लहंगे भी डिमांड में बने हुए हैं। हथकरघा परिधानों की मांग और लोगों के बीच लोकप्रियता के लिए ही 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2015 से हुई थी। शहर में हथकरघा से बने हुए परिधानों को पहनने वाले कई शौकीनों के कारण ही इसकी मांग भी तेजी से बढ़ रही है।
Handloom garments : कस्टोमाइजेशन का काम
हथकरघा आइटम्स को लेकर ड्रेस डिजाइनिंग में कई तरह के इनोवेशन हो रहे हैं, जिसके कारण ड्रेसेज और डिजाइनिंग में हथकरघा फैब्रिक का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में कुछ साल पहले तक जहां सिर्फ हथकरघा निर्मित साड़ी और ड्रेस मैटेरियल की मिलता था, वहीं अब सिल्क, चंदेरी और कॉटन की अन्य वैरायटीज से बने हुए इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट्स भी तैयार किए जा रहे हैं।
Handloom garments : ये हैं एवरग्रीन
●बनारसी
●चंदेरी
●साउथ सिल्क
●पोचमपल्ली
●कांचीवरम
●रेश्म सिल्क
●महेश्वरी
●बाघ प्रिंट
Handloom garments : डेली वियर से लेकर पार्टी लुक
इन दिनों सिल्क और हथकरघा की डिमांड महिलाओं में है। पार्टी ओकेशन और केजुअल ओकेशन के लिए भी सेलिब्रेटीज स्टाइल में बनारसी, चंदेरी और साउथ सिल्क पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही साउथ मूवीज की लोकप्रियता के कारण भी हथकरघा परिधानों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
Handloom garments : दुपट्टों की विशेष डिमांड
बनारसी, ब्रोकेड, चंदेरी, सिल्क और अन्य वैरायटीज दुपट्टों पर अधिक नजर आ रही है। पार्टी स्टाइल और अन्य मौकों के लिए हैंडलूम के दुपट्टे सिम्पल सूट को भी अट्रैक्टिव बनाने का काम कर रहे हैं।
Updated on:
07 Aug 2024 12:31 pm
Published on:
07 Aug 2024 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
